• April 29, 2024 5:04 pm

TV और OTT पर IPL दिखाकर 45 हजार करोड़ कमाएगा BCCI, ये देश के खेल बजट का 15 गुना; जानिए कैसे?

30 मार्च 2022 | BCCI ने मंगलवार को IPL सीजन 2023-2027 के मीडिया राइट्स के लिए टेंडर जारी कर दिए। IPL के मीडिया राइट्स के लिए ई-नीलामी 12 जून से शुरू होगी।

माना जा रहा है कि BCCI को IPL 2023-2027 के मीडिया या ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बेचकर 45,000 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत मिल सकती है, क्योंकि इस बार उसकी TV और OTT पर मैच दिखाने के राइट्स अलग-अलग बेचने की योजना है। स्टार के साथ ही कई कंपनियां IPL मीडिया राइट्स खरीदने की रेस में शामिल हैं, जिससे इन राइट्स के लिए एक नई होड़ मच सकती है। अभी IPL के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं, जो 2022 सीजन के साथ ही खत्म हो रहे हैं।

चलिए जानते हैं कि IPL के अगले 5 सीजन के लिए मीडिया राइट्स से BCCI को कैसे हो सकता है हजारों करोड़ का फायदा? कौन सी कंपनियां हैं रेस में शामिल? दुनिया में सबसे महंगे ब्रॉडकास्टिंग राइट्स वाली स्पोर्ट्स लीग कौन सी हैं? ये सब जानने से पहले पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए…

BCCI ने जारी किए IPL मीडिया राइट्स नीलामी के टेंडर
BCCI ने IPL के पांच सीजन 2023-2027 के मीडिया राइट्स के लिए इनविटेशन टु टेंडर (ITT) जारी करते हुए कहा कि पहली बार IPL मीडिया राइट्स की ई-नीलामी होगी, जो 12 जून से शुरू होगी। इन टेंडर को 10 मई तक खरीदा जा सकता है, जिसके लिए नॉन-रिफंडेबल 25 लाख रुपए+ GST की रकम जमा कराना होगा। BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2 नई टीमों और ज्यादा मैचों के आयोजन से IPL नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

IPL 2023-2027 के लिए बिकेंगे मीडिया राइट्स
IPL में BCCI और टीमों के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया मीडिया राइट्स है। IPL की कुल कमाई में से करीब 70% हिस्सा इसी से आता है।

  • IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी। इसके पहले मीडिया राइट्स सोनी ने 2017 तक यानी 10 सीजन के लिए खरीदे थे। इसके लिए सोनी ने 8,200 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
  • 2018 में ये राइट्स फिर बिके और इस बार BCCI को इसके लिए लगभग दोगुनी कीमत मिली। स्टार स्पोर्ट्स ने 2018-2023, यानी पांच साल के लिए IPL ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को 16,347 करोड़ रुपए में खरीदा।
  • अब 2023 से 2027, यानी पांच सालों के लिए फिर से IPL ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बिकने हैं। हालांकि, इस बार इन राइट्स को BCCI एक ही पैकेज के बजाय चार अलग पैकेज में बांटकर बेचेगा।
  • चार अलग पैकेज में राइट्स बेचने से BCCI को कई गुना ज्यादा कीमत मिलने की उम्मीद है। साथ ही इससे एक से ज्यादा कंपनियों के पास इन राइट्स को खरीदने का मौका रहेगा।

क्या होते हैं ब्रॉडकास्टिंग राइट्स या मीडिया राइट्स
ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को अक्सर मीडिया राइट्स भी कहते हैं। इसका मतलब होता है कि कोई कंपनी किसी स्पोर्ट्स लीग को चलाने वाली संस्था से उस लीग के मैचों को दिखाने का अधिकार एक तय पीरियड और तय रकम में खरीदती है।

उदाहरण के लिए पिछले 5 सालों से IPL के मैच केवल स्टार स्पोर्ट्स के चैनल और उसके डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर ही प्रसारित होते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि स्टार ने 5 सालों के लिए इन राइट्स को BCCI से 16347 करोड़ रुपए में खरीदा है।

चार अलग पैकेज में मीडिया राइट्स बेच सकता है BCCI

  • BCCI इस बार IPL मीडिया राइट्स को चार अलग पैकेज या बंडल में बेच सकता है, जिसमें टेलीविजन और डिजिटल राइट्स अलग-अलग रखे जाएंगे।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL गवर्निंग काउंसिल की 25 मार्च को हुई बैठक में ये फैसला किया गया था। अब तक एक ही कंपनी को ये सारे राइट्स मिलते थे। अलग-अलग पैकेज में राइट्स बेचने का फैसला BCCI ने एडवाइजरी फर्म KPMG की सलाह से लिया है।
  • इसके तहत पैकेज A में टेलीविजन राइट्स, पैकेज B में डिजिटल राइट्स, पैकेज C में नॉन-एक्सक्लूसिव स्पेशल कैटेगरी (18 मैचों का बंडल) और पैकेज D में बाकी दुनिया के लिए ब्रॉडकास्टिंग राइट्स शामिल होंगे।
  • साथ ही इस बार OTT प्लेटफॉर्म पर कई ब्रॉडकास्टर को कंसोर्टियम बनाकर एक साथ बोली लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यानी हाल ही में विलय करने वाले सोनी और जी को एक साथ बोली लगाने का मौका नहीं मिलेगा, बल्कि उन्हें अलग-अलग बोली लगानी होगी।

45 हजार करोड़ रुपए में बिक सकते हैं IPL मीडिया राइट्स
अगले पांच सालों के लिए बिकने वाले मीडिया राइट्स से BCCI को कई हजार करोड़ फायदे का अनुमान है।

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL 2023-2027 के लिए ब्रॉडकास्टिंग या मीडिया राइट्स करीब 35 हजार करोड़ रुपए तक में बिक सकते हैं।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI के खुद के आकलन के मुताबिक, ये राइट्स 40-45 हजार करोड़ रुपए तक में बिक सकते हैं।
  • अनुमान के मुताबिक- अकेले IPL के टेलीविजन राइट्स के 20 हजार करोड़ रुपए में बिकने का अनुमान है, तो वहीं डिजिटल राइट्स से भी कम से कम इतने ही पैसे मिलने की उम्मीद है।
  • पिछले कुछ सालों में हॉटस्टार, सोनी लिव, ऐमजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स समेत कई OTT प्लेटफॉर्म के आने से डिजिटल मीडियम की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है।
  • OTT, यानी ओवर द टॉप ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं, जहां यूजर्स को केबल, ब्रॉडकास्ट और सैटेलाइट के बजाय इंटरनेट के जरिए कंटेंट मुहैया कराया जाता है। हॉटस्टार, सोनी लिव, अमेजन प्राइम, जी फाइव OTT के उदाहरण हैं।

2023 से IPL दिखाने की होड़ में शामिल हो सकती हैं कौन सी कंपनियां

  • अभी IPL के प्रसारण अधिकार भले ही स्टार के पास हैं, लेकिन अगले 5 सीजन के लिए लगने वाली बोली में उसे कई बड़ी कंपनियों से टक्कर मिलने वाली है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL के प्रसारण अधिकार खरीदने की रेस में देश और विदेश की कई कंपनियां रेस में शामिल हैं। स्टार के अलावा इन राइट्स को खरीदने की रेस में सोनी, जी, मेटा (फेसबुक), अमेजन, यूट्यूब (गूगल) और रिलायंस (वॉयकॉम-18) जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।
  • पिछले कुछ वर्षों के दौरान टीवी के साथ-साथ OTT जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी IPL देखने का चलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में BCCI को नए मीडिया राइट्स में डिजिटल राइट्स के भी टीवी राइट्स जितना ही महंगा बिकने की उम्मीद है।
  • भारत के चर्चित OTT प्लेटफॉर्म में स्टार का हॉटस्टार, जी का जी फाइव, अमेजन का अमेजन प्राइम और सोनी का सोनी लिव शामिल हैं। इन OTT प्लेटफॉर्म के लिए IPL मैचों के डिजिटल राट्स खरीदने के लिए होड़ मच सकती है।
  • BCCI जिस तरह मीडिया राइट्स को अलग-अलग पैकेज में बेचने के मूड में है, उससे ये सभी संभव है कि 2023-2027 के दौरान टीवी पर IPL कोई और कंपनी दिखाए और OTT यानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच दिखाने का अधिकार किसी और कंपनी के पास हो। यही नहीं भारत के बाहर बाकी दुनिया में मैचों को दिखाने का अधिकार भी किसी और कंपनी को मिल सकता है।

IPL से तगड़ी कमाई पर BCCI को नहीं देना पड़ता टैक्स
BCCI भले ही IPL मोटी कमाई करता हो, लेकिन इस पर उसे टैक्स नहीं देना पड़ता है। दरअसल, IPL के जरिए देश में क्रिकेट का प्रचार करने के लिए BCCI को इनकम टैक्स के सेक्शन 12A के तहत IPL की कमाई पर टैक्स देने पर छूट मिली हुई है।

2016-17 में रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स अपीलेट ट्राइब्यूनल (ITAT) में BCCI को IPL पर मिलने वाली टैक्स छूट को खत्म किए जाने की अपील की थी, लेकिन नवंबर 2021 में ITAT ने ये अपील खारिज करते हुए BCCI के पक्ष में फैसला सुनाया था।

भारत के खेल बजट का 15 गुना होगा IPL मीडिया राइट्स?

  • देश का खेल बजट 2022-2023 के लिए 3062 करोड़ रुपए है। वहीं, माना जा रहा है कि IPL के अगले 5 साल के मीडिया राइट्स 45 हजार करोड़ तक में बिक सकते हैं।
  • यानी देश के खेल बजट की तुलना में करीब 15 गुना ज्यादा। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अकेले IPL के मीडिया राइट्स से होने वाली कमाई देश के कुल खेल बजट से कई गुना ज्यादा है।

16 हजार करोड़ खर्च कर कितना कमाता है स्टार स्पोर्ट्स?
IPL प्रसारण अधिकार पर 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करके भी स्टार स्पोर्ट्स मुनाफे में ही रहने वाला है। अब सवाल उठता है कि आखिर स्टार IPL के मैच दिखाकर पैसे कैसे कमाता है?

  • IPL दिखाने वाली कंपनियां दो तरीके से पैसा कमाती हैं- एक तो एडवर्टाइजमेंट दिखाकर और दूसरा सब्सक्रिप्शन से।
  • IPL में अब तक हर सीजन में 60 मैच खेले जाते थे, लेकिन 2022 में 8 से बढ़कर 10 टीमें होने के बाद मैचों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। मैच बढ़ने का मतलब है कि इसे दिखाने वाले यानी ब्रॉडकास्टर की कमाई भी बढ़ेगी।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL के हर मैच में 10 सेकेंड के एडवर्टाइजमेंट के लिए स्टार 10-12 लाख रुपए चार्ज करता है। यानी हर सीजन में एडवर्टाइजमेंट से स्टार मोटी कमाई करता है।
  • इसके अलावा हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, जिसका हर यूजर के लिए सालाना चार्ज न्यूनतम 499 रुपए है।
  • इंडस्ट्री के जानकारों के अनुमान के मुताबिक, IPL 2018 में स्टार को टीवी और डिजिटल पर एडवर्टाइजमेंट और सब्सक्रिप्शन के जरिए 2500 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। 2019, 2020 में भी उसे लगभग इतनी ही कमाई हुई।
  • वहीं 2021 में स्टार की कमाई का आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा 5,200-5,300 करोड़ हो गया था। 2022 में भी लगभग इतनी ही कमाई का अनुमान है। यानी स्टार 16 हजार करोड़ रुपए खर्च करके भी अच्छा-खासा मुनाफा कमाएगा।
  • IPL की टेलीविजन व्यूअरशिप, यानी इसे हर सीजन में देखने वालों की संख्या करीब 40 करोड़ तक पहुंच चुकी है। 2008 के बाद से ये लगातार बढ़ती रही है। 2019 के बाद कोरोना के दौर में इसमें कुछ गिरावट आई, लेकिन इसके फिर से तेजी से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है।

ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिहाज से दुनिया में IPL कहां है?

  • सबसे महंगे ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिहाज से दुनिया की अन्य स्पोर्ट्स लीग की तुलना में IPL दुनिया में चौथे नंबर पर है।
  • इस मामले में अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) पहले, इंग्लैंड का प्रीमियर लीग फुटबॉल (EPL) दूसरे, मेजर लीग बेसबॉल (MLB) तीसरे, IPL चौथे, जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा 5वें और अमेरिका की नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) छठे स्थान पर है।
  • खास बात ये है कि सबसे महंगे ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के मामले में टॉप पर मौजूद NFL में 32 टीमें हैं और हर सीजन में 256 मैच खेले जाते हैं, जबकि अभी तक IPL में केवल 8 टीमें थीं और हर सीजन में 60 मैच ही खेले जाते थे।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *