• May 7, 2024 7:48 pm

NIA के हाथ लगी बड़ी सफलता, बीजापुर जिले से कुख्यात नक्सली महिला गिरफ्तार, 22 जवानों को मारने का आरोप

01 फ़रवरी 2023 | Chhattisgarh के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. दरअसल, यहां 22 जवानों को मारने वाली मोस्ट वांटेड नक्सली महिला (Wanted Women Naxalite) को गिरफ्तार किया गया है. NIA को नक्सली महिला को लेकर सूचना मिली थी. इसके बाद नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने महिला को बीजापुर के पास से गिरफ्तार (Women Naxalite Arrested) किया है. नक्सली महिला की गिरफ्तारी रविवार शाम को की गई है.

NIA ने जिस नक्सली महिला को गिरफ्तार किया है उसका नाम माडकम उंगी ऊर्फ कमला (Women Naxalite Kamla) है. कमला पर आरोप है कि उसने करीब 400 हथियारबंद नक्सलियों के साथ मिलकर साल 2021 में पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में जहां 22 जवानों की मौत हो गई थी. वहीं 35 जवान घायल हुए थे. गिरफ्तार नक्सली महिला को आज जगदलपुर की स्पेशल एनआईए कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

बता दें कि इस मामले में साल 2021 में स्थानीय पुलिस ने थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 5 जून 2021 को एनआईए ने इस केस को टेकओवर कर लिया था और उस वक्त से NIA लगातार तफ्तीश कर रही थी. साथ ही इसी वारदात के दौरान नक्सलियों ने भारी मात्रा में सुरक्षाबलों के हथियार और गोला बारूद लूट लिए थे. उन्होंने कोबरा बटालियन के एक कमांडो राजेश्वर सिंह मन्हास का भी अपहरण कर लिया था. हालांकि बाद में बढ़ते प्रशासनिक दबाव की वजह से उन्हें छोड़ना पड़ा था.

मालूम हो कि गिरफ्तार नक्सली महिला कमला छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश में कई बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुकी है. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक बीजापुर में हुए उस हमले की साजिश में नक्सली नेता मुपल्ला लक्ष्मण राव ऊर्फ गणपति, नब्बला केशव राव उर्फ गगन्ना, सुजाता, कमांडर हिड़मा सहित दर्जनों बड़े स्तर के नक्सली शामिल थे. वहीं शनिवार को एनआईए की टीम को विशेष सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि एक मोस्ट वांटेड नक्सली लेडी बीजापुर जिले में छुपी हुई है. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार किया गया.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *