• April 26, 2024 5:18 pm

भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करने की मांग

ByPrompt Times

Oct 28, 2020
भाजयुमो ने सौंपा ज्ञापन कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करने की मांग
  • 2 करोड़ की मानहानी का दावा करेंगे सुंदरानी

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा राजधानी रायपुर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सिविल लाइन थाना पहुंच कर कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद राकेश धोतरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।

भाजयुमो के कार्यकर्ता कांग्रेस के पूर्व पार्षद राकेश धोतरे द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक व भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी के खिलाफ सोशल मीडिया में वीडियो बना कर आपत्तिजनक व अमर्यादित टिपण्णी करने पर नाराजगी जाहिर कर ज्ञापन सौंपा और राकेश धोतरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की हैं। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सीडी भी सौंपा हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा कि मेरे चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन यदि एफआईआर दर्ज कर उचित  कार्रवाही नहीं करती हैं तो वे न्यायालय जाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने राकेश धोतरे पर 2 करोड़ का मानहानी का दावा करने की बात कहीं हैं।

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस नेता राकेश धोतरे द्वारा सोशल मीडिया में हमारे नेता के लिए जिस प्रकार से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया हैं यह कांग्रेस नेता के चरित्र व दूषित मानसिकता को दर्शाता हैं।

इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय, पार्षद रोहित साहू, सचिन मेघानी, अमित मैशेरी, विजय जयसिंघानी, चंद्रेश शाह, उमेश घोरमोड़े, अमरजीत छाबड़ा, तुषार चोपड़ा, रितेश सहारे, अकबर अली, अर्चना शुक्ला, राजकुमार राठी, राजीव मिश्रा, दलविंदर बेदी, राहुल राय, आशीष आहूजा, अर्पित सूर्यवंशी, विशाल पांडेय, विशेष विद्रोही, मोहन होतवानी, संभव शाह, रियाज अहमद, असगर अली, दीपक भारद्वाज, भारत कुंडे, सोनू यादव, गोपाल साहू, तरुण गुप्ता, आकाश तिवारी, अनुराग साहू, योगी साहू, गोविंदा गुप्ता, हरिओम साहू, कुणाल मोरयानी सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *