• May 15, 2024 5:04 am

यूक्रेन के समर्थन में जांबाज प्रदर्शन, पेरिस की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर बिना रस्सी चढ़ाई

10 मार्च 2022 | रूस ने जबसे यूक्रेन पर हमला किया है तभी से रूसी सेना अलग-अलग शहरों को लगातार निशाना बना रही है और यह युद्ध विध्वंसक बनता गया। उधर दुनियाभर में लोग रूस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां तक कि रूस के नागरिक भी यूक्रेन के समर्थन में सड़कों पर उतर चुके हैं। इसी कड़ी में फ्रांस की राजधानी पेरिस से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर्वतारोही यूक्रेन के लिए समर्थन जताते हुए पेरिस की सबसे ऊंची इमारत पर बिना रस्सियों के चढ़ गए।

दरसअल, यह घटना फ्रांस की राजधानी पेरिस की है। फ्रांस की मीडिया सर्विसेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चढ़ाई मोंटपर्नासे बिल्डिंग पर की गई है। 21 साल के लियो अर्बन और उनके साथी लैंडोट ने यूक्रेनी फ्लैग के रंग की ड्रेस पहन कर बिल्डिंग पर चढ़ाई की। फ्रांस की इस जोड़ी ने 52 मिनट में 210-मीटर (689-फुट) ऊंची बिल्डिंग की छत पर चढ़कर यूक्रेनी झंडा फहराया। इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

रिपोर्ट के मुताबिक लोग इस नजारे को देखने के लिए बिल्डिंग के आसपास एकत्र हो गए। पर्वतारोहियों ने बताया कि यूक्रेन के लोग जिस तरह रूसी हमलों का सामना कर रहे हैं हम उनके साहस को सलाम करते हैं और इस युद्ध में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हैं। लैंडोट ने पहले भी साल 2021 में दो बार मोंटपर्नासे टॉवर पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी, जबकि अर्बन पिछले सितंबर में एफिल टॉवर पर चढ़ाई कर चुके है।

बता दें कि युद्ध के बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने स्पष्ट कह दिया है यूक्रेन अब NATO की सदस्यता की मांग नहीं करेगा। रूस की मांगों के बारे में जेलेंस्की ने कहा कि वह बातचीत करने को तैयार हैं। जेलेंस्की ने कहा कि वह केवल सुरक्षा की गारंटी मांग रहे हैं। जेलेंस्की के इस बयान के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा लग रहा है कि यूक्रेन अब जल्द ही हथियार डाल देगा।

Source;-“हिंदुस्तान”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *