• May 14, 2024 1:07 pm

बीएस येदियुरप्पा ने किया सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान, कहा- लंच के बाद राज्यपाल से मिलूंगा

ByPrompt Times

Jul 26, 2021
बीएस येदियुरप्पा ने किया सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान, कहा- लंच के बाद राज्यपाल से मिलूंगा

26-जुलाई-2021 | कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. सोमवार को अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैं लंच के बाद राज्यपाल से मिलूंगा. इससे पहले कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर संशय बरकरार रहने के बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा था कि वो इस पद पर बने रहेंगे या नहीं, कल तक पता चल जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वो अगले 10 से 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करना जारी रखेंगे.

कर्नाटक के सबसे प्रभावशाली लिंगायत नेता और राज्य में दो दशक से बीजेपी का चेहरा रहे 78 साल के येदियुरप्पा ने ये भी कहा था कि उन्हें अब तक केंद्रीय नेतृत्व से ‘संदेश ‘ नहीं मिला है कि इस पद पर बने रहना है या हटना है. उन्होंने भरोसा जताते हुए संकेत दिया था कि सोमवार सुबह तक इस संबंध में जानकारी मिल सकती है.

दो महीने पहले ही इस्तीफे की पेशकश कर दी थी- येदियुरप्पा

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले ही इस्तीफे की पेशकश कर दी थी और दोहराया कि अगर पार्टी नेतृत्व की इच्छा रही तो वो मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और अगर उन्हें ये पद छोड़ने को कहा गया तो इस्तीफा देंगे और पार्टी का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अगले 10 से 15 साल तक दिन-रात पार्टी के लिए काम करूंगा. इस बारे में कोई आशंका नहीं होनी चाहिए.

मुझे पार्टी में ज्यादातर पद मिले जो कर्नाटक में किसी और को नहीं मिले- येदियुरप्पा

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पार्टी में ज्यादातर पद मिले जो कर्नाटक में किसी और को नहीं मिले, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं. लिंगायत नेता येदियुरप्पा ने कहा कि उनका ‘एकमात्र लक्ष्य’ अगले दो सालों तक कड़ी मेहनत करना और कर्नाटक में बीजेपी को सत्ता में वापस लाना है. येदियुरप्पा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि के इस बयान से सहमति जताई कि बीजेपी में हर कोई एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता है और उसे पार्टी के निर्देशों का पालन करना चाहिए.

Source;-TV9 भारतवर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *