• May 5, 2024 5:49 am

अमेरिका की राजधानी में Lockdown-हिंसा के डर से कैपिटल हिल को किया गया बंद

By

Apr 3, 2021
अमेरिका की राजधानी में Lockdown- हिंसा के डर से कैपिटल हिल को किया गया बंद

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में सुरक्षा कारणों के चलते संसद के इलाके को पुलिस ने ऐहतिहातन बंद कर दिया है. अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों को डर है कि कहीं पिछली बार की तरह फिर से हिंसा न फैल जाए. दरअसल, यहां एक अनियंत्रित वाहन ने दो पुलिस अधिकारियों को रौंद दिया था, जिसके बाद कैपिटल हिल को बंद करने का फैसला लिया गया.

दो पुलिसकर्मी हुए घायल
पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी ने यूएस कैपिटल में दो पुलिस अधिकारियों को घायल कर दिया और वो गाड़ी चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने संदिग्ध को कस्टडी में ले लिया है.

फायरिंग की खबर थी गलत!
शुरुआत में खबरें आ रही थी कि वॉशिंगटन में कैपिटल बिल्डिंग के आसपास के इलाके में फायरिंग की आवाज सुने जाने के बाद पूरे इलाके में लॉकडाउन लगा दिया गया. कैपिटल पुलिस ने बताया कि बाहरी हमले के खतरे की वजह से पूरे कैपिटल हिल में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया और सभी कर्मचारियों से कहा गया है कि वो अगर इलाके से दूर हैं, तो कैपिटल बिल्डिंग में जाने की कोशिश न करें और जो लोग अंदर हैं, वो वहीं रहें. हालांकि बाद में मामला दूसरा निकला.

जनवरी में हुई थी हिंसा
जनवरी महीने में कैपिटल हिल्स में हिंसा की वजह से कई लोग मारे गए थे और उपद्रवियों ने कैपिटल हिल पर धावा बोलकर एक तरह से उसे बंधक सा बना लिया था. इस मामले में उस समय राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप पर हिंसा भड़काने के आरोप लगे थे.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *