• April 26, 2024 2:07 pm

सीरिया के पूर्वोत्तर इलाके में कार बम विस्‍फोट, तुर्की के 3 सैनिकों समेत 16 की मौत

By

Dec 11, 2020
सीरिया के पूर्वोत्तर इलाके में कार बम विस्‍फोट, तुर्की के 3 सैनिकों समेत 16 की मौत

सीरिया (Syria) में एक कार में बम धमाका हुआ है. इस बम धमाके (Bomb Blast) में 16 लोगों की मौत हो गई. घटना उत्तर-पूर्व सीरिया के रास अल-ऐन शहर के चेकप्वाइंट के पास हुई. जानकारी के मुताबिक एक कार में हुए बम धनाकों में दो नागरिकों और तीन तुर्की के जवानों सहित 16 लोगों की जान चली गई है.
इस घटना की और अधिक जानकारी देते हुए ब्रिटेन के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि शहर के सुरक्षा बलों और तुर्की समर्थित गुट द्वारा चलाए गए एक चेक पॉइंट पर कार में विस्फोट हुआ, जिसमें 13 लोग गंभीर घायल हो गए और 16 लोगों की जान चली गई.

  • जुलाई में भी हुई थी घटना

आपको बता दें कि तुर्की सेना और उनके सीरिया समर्थक ने पिछले साल कुर्दिश बलों से सीरियाई सीमा के अंदर 120 किलोमीटर की जमीन को जब्त कर लिया था, जो रास अल-ऐन से ताल अबद तक चल रहा था. रास अल-ऐन में ऐसे विस्फोट आए दिन होते रहते हैं. जुलाई में एक विस्फोटक से भरी मोटरसाइकिल एक सब्जी मंडी में घुस गई थी. इस दौरान कम से कम आठ लोगों की जान गई थी, जिसमें अन्य नागरिक भी शामिल थी.
कुर्द के नेतृत्व वाली पीपुल्स प्रोटेक्श यूनिट्स ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह के अमेरिका समर्थित लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाी थी. गौरतलब है कि अंकारा उन्हें कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के विस्तार के रूप में देखता है, जिसने 1984 के बाद दक्षिण-पूर्वी तुर्की में एक घातक विद्रोह छेड़ दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *