• April 29, 2024 6:48 pm

बिट्‌टा कराटे के खिलाफ केस रीओपन होगा, श्रीनगर कोर्ट पहुंचा कश्मीरी पंडित सतीश टिक्कू का परिवार; अगली सुनवाई 16 अप्रैल को

30 मार्च 2022 | कश्मीरी पंडित सतीश टिक्कू के परिवार ने श्रीनगर कोर्ट में याचिका दाखिल करत हुए आतंकी बिट्‌टा कराटे के खिलाफ दोबारा केस ओपन करने की मांग की है। फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे ने ही कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का नेतृत्व किया था। जून 1990 में गिरफ्तार होने तक जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) का नंबर एक हिटमैन था। श्रीनगर सत्र अदालत ने बुधवार को सतीश टिक्कू के परिवार के वकील को 16 अप्रैल तक अपनी याचिका की हार्ड कॉपी दाखिल करने को कहा है। मामले में अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी।

1991 में दिए एक इंटरव्यू में बिट्टा कराटे ने 1990 में 20 से ज्यादा कश्मीरी पंडितों की हत्या करने की बात स्वीकार की थी। बिट्टा कराटे को घाटी में पंडितों का कसाई करार दिया गया था। बिट्टा ने कैमरे पर स्वीकार किया था कि उसका पहला शिकार कश्मीरी हिंदू सतीश टिक्कू था।

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 10:30 बजे 532 पॉइंट की बढ़त के साथ करीब 58,400 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स 134 पॉइंट की बढ़त के साथ 17,450 के ऊपर बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 419 पॉइंट की बढ़त के साथ 58,372 पर खुला था। वहीं NSE का निफ्टी 17,468 पर खुला। सेंसेक्स में ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयर टॉप पर हैं।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *