• May 7, 2024 9:51 pm

भारतनेट प्रोजेक्ट के लिए केद्र सरकार खर्च करेगी 19041 करोड़-16 राज्यों के गांवों में पहुंचेगा इंटरनेट

ByPrompt Times

Jul 1, 2021
भारतनेट प्रोजेक्ट के लिए केद्र सरकार खर्च करेगी 19041 करोड़-16 राज्यों के गांवों में पहुंचेगा इंटरनेट

01-जुलाई-2021  | केंद्र सरकार ने बुधवार को टेलीकॉम सेक्टर के लिए अहम फैसले लिए. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भारतनेट प्रोजेक्ट (BharatNet Project) के लिए 19041 करोड़ रुपये के अलॉटमेंट को मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट ने 16 राज्यों के गांवों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) के जरिए भारतनेट कार्यान्वयन रणनीति को अनुमति दी. केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद यह जानकारी दी.

प्रसाद ने कहा कि 16 राज्यों के 3,60,000 गांवों को ब्राडबैंड सुविधा से जोड़ने के लिए 29,430 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसमें केंद्र सरकार 19,041 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी. सरकार यह राशि योजना को व्यवहारिक बनाने के लिए सहायता के तौर पर उपलब्ध कराएगी. प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को देश के छह लाख गांवों को एक हजार दिन के भीतर ब्रांडबैंड सेवाओं से जोड़ने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद ही योजना में निजी क्षेत्र की कंपनियों को शामिल करने का फैसला लिया गया. दूरसंचार मंत्री ने कहा कि अब तक ढाई लाख पंचायतों में से 1.56 लाख को ब्रांडबैंड सेवाओं से जोड़ा जा चुका है.

FM निर्मला सीतारमण के फैसलों को कैबिनेट ने दी मंजूरी
वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैठक के बाद बताया कि दो दिन पहले वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घोषित किए गए फैसलों को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है.

Source : “News18”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *