• May 2, 2024 6:03 am

 CG – राम भक्तों के लिए अच्छी खबर : भगवान राम के ननिहाल से चलेगी अयोध्या धाम के लिए 2 स्पेशल ट्रेन, देखिए कहां -कहां होंगे स्टापेज….

ByADMIN

Jan 6, 2024 ##prompt times

6जनवरी 2024 !  CG – राम भक्तों के लिए अच्छी खबर : भगवान राम के ननिहाल से चलेगी अयोध्या धाम के लिए 2 स्पेशल ट्रेन, देखिए कहां -कहां होंगे स्टापेज….
दुर्ग। उत्तरप्रदेश के अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार हो गया है। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दुर्ग जिले से हजारों की संख्या में लोग जा रहे हैं। इस बिच छत्तीसगढ़ के राम भक्तों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे मंत्रालय ने देश भर में 1 हजार ट्रेनें चलाने का आदेश जारी किया है। एसईसीआर से कितनी ट्रेनें चलेंगी यह तो वर्तमान में स्पष्ट नहीं है, लेकिन सूत्रों के हवाले से माने तो दुर्ग से अयोध्या तक दो ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन दुर्ग से शुरू होगी और रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेड्रा व अनूपपुर होते हुए अयोध्या जाएगी। इसके लिए रूट प्लान भी तैयार हो चुका है।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए भगवान राम के ननिहाल से दो ट्रेनों के सीधे चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ में पांच प्रमुख स्टेशन होते हुए उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक जाएगी। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्धाटन समारोह में भगवान राम के ननिहाल से कितने लोग अयोध्या जाने वाले है और एसईसीआर से यात्री अयोध्या तक कैसे सफर करेंगे यह रेलवे के अधिकारी स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। कुछ अधिकारियों की माने तो रेलवे मंत्रायल ने घोषणा की है लेकिन इसके लिए क्या व्यवस्था करनी है इसे लेकर कोई आदेश नहीं आया है। वहीं कुछ अधिकारियों की माने तो दुर्ग से अयोध्या धाम के लिए 2 ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है।

इसके लिए रेक की व्यवस्था की जा रही है। आयोध्या जाने वाले यात्री पूरे प्रदेश से कवर हो जाएं इसके लिए दुर्ग से ट्रेन शुरू होगी व रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंड्रा व अनूपपुर होते हुए अयोध्या जाएगी।

सोर्स – संतोष पुराणिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *