• May 15, 2024 6:23 am

चैंपियन श्रीलंका को मिले करोड़ों रुपए, पाकिस्तान भी मालामाल; प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 12 लाख

12  सितम्बर 2022  एशिया कप 2022 का चैंपियन मिल गया है। श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 170/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 20 ओवर में 145 रन पर ऑल-आउट हो गई।

श्रीलंका के दो खिलाड़ी भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसरंगा ने फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया। राजपक्षे ने 45 गेंद पर 71 रन की पारी खेली। वहीं, हसरंगा ने सिर्फ 21 गेंद में शानदार 36 रन बना दिए। साथ ही उन्होंने एक ओवर में 3 विकेट भी लिए। इस जीत के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों पर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पैसों की बारिश कर दी।

श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम हुई मालामाल
जीत के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियन श्रीलंका को ट्रॉफी के साथ करीब एक करोड़ 19 लाख रुपए दिए। रनर अप पाकिस्तान को लगभग 59.74 लाख रुपए प्राइज मनी मिली। वहीं, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वानिंदु हसरंगा को 11.94 लाख और प्लेयर ऑफ द मैच भानुका राजपक्षे को 3.98 लाख रुपए मिले।

राजपक्षे ने जमाई 9 बाउंड्री
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे भानुका राजपक्षे ने 157.77 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए। राजपक्षे की पारी की बदौलत ही श्रीलंकाई टीम 170 रन का स्कोर बना सकी। राजपक्षे की अर्धशतकीय पारी में 9 बाउंड्री लगाई। इसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

हसरंगा बॉल-बैट दोनों से छाए
श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने पूरे टूर्नामेंट में बैट और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। 25 साल के इस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में 66 रन बनाए और 9 विकेट भी हासिल किए। फाइनल में उनके 3 विकेट ने पूरा मैच ही बदल दिया।

उन्होंने पाकिस्तान की पारी के 17वें ओवर में तीन बल्लेबाज रिजवान (55), आसिफ अली (0) और खुशदिल शाह (2) के थे। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा और इसके बाद पाकिस्तान वापसी ही नहीं कर पाया।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *