• April 29, 2024 7:50 am

स्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के लिए 15 नहीं, 19 प्लेयर्स का स्क्वॉड; ताकि टी-20 वर्ल्ड कप का कॉम्बिनेशन मिले

12  सितम्बर 2022  एशिया कप में हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया में बड़ा एक्सपेरिमेंट करने जा रहा है। इसकी वजह 16 अक्टूबर से होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप है। बोर्ड इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में बेस्ट कॉम्बिनेशन चुनना चाहता है। अब जान लीजिए कि ये बड़ा एक्सपेरिमेंट है क्या। भास्कर को BCCI सूत्र ने बताया कि भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले मैचों के लिए टीम स्क्वॉड में बदलाव होगा। इन दो सीरीज के लिए स्क्वॉड 15 सदस्यों की नहीं, बल्कि 19 मेंबर्स का होगा।

20 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच आएंगी ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका

ऑस्ट्रेलिया टीम 20 से 25 सितंबर के बीच भारत आएगी। ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन 20 मैचों की सीरीज है। साउथ अफ्रीका की टीम सितंबर के आखिरी हफ्ते में भारतीय दौरे पर आ रही है। 28 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच अफ्रीकी टीम के साथ 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज है। सबसे पहले टी-20 मैच खेले जाएंगे।

अब इस एक्सपेरिमेंट की 3 वजह जान लीजिए…

1. एशिया कप में हार के बाद टीम मैनेजमेंट को लगता है कि अभी परफेक्ट कॉम्बिनेशन की तलाश पूरी नहीं हो पाई है, जो वर्ल्ड कप के लिए चाहिए।

2. एशिया कप में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की गैरमौजूदगी में टीम की पेस अटैक कमजोर नजर आ रहा था। आवेश खान के टूर्नामेंट के बीच बीमार होने से ये डिपार्टमेंट लड़खड़ा गया। टीम को सुपर 4 मुकाबलों में पाकिस्तान और श्रीलंका से हार मिली थी।

3. टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले घरेलू सीरीज में परफेक्ट कॉम्बिनेशन की खोज पूरा कर लिया जाए।

इन चार चेहरों को किया जा सकता है शामिल

दीपक चाहर और अर्शदीप

  • बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हो रही है। ऐसे में एशिया कप में टीम में शामिल आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर में किसी को बाहर जाना पड़ सकता है। बुमराह की वापसी के बाद उनके साथ उनके जोड़ीदार के रूप में टीम में हर्षल पटेल के साथ कौन होंगे, इसका फैसला अब तक टीम नहीं कर पाई है। इसीलिए बोर्ड दीपक चाहर और अर्शदीप को मौका दे सकता है।
  • अर्शदीप सिंह ने एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप डेथ ओवरों के शानदार गेंदबाज हैं। दीपक चाहर के पास स्विंग है और साथ ही वह अहम मौकों पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

दीपक हुड्डा

बैटिंग लाइन में भी अभी तक नंबर 4 पर किसे खिलाया जाएगा, टीम तय नहीं कर पाई है। दीपक हुड्‌डा को भी कम ही मौके मिले हैं। दीपक का प्लस पॉइंट यह है कि वे स्पिनर भी हैं। सूर्य कुमार की टीम में जगह पक्की है, लेकिन उनका नंबर भी तय नहीं है।

रवि बिश्नोई

रवींद्र जडेजा चोटिल है। घुटने के ऑपरेशन के बाद उनका वर्ल्ड कप से बाहर होना तय है। उनका रिप्लेसमेंट भी तय नहीं हो पाया है। मैनेजमेंट अक्षर पटेल या रवि बिश्नोई को आजमा सकता है। एशिया कप में रवि विश्नोई ने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट भी लिए। हालांकि, उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला। वहीं, अक्षर बल्लेबाज भी हैं।

ऐसी हो सकती ही टीम इंडिया की 19 सदस्यीय स्क्वॉड

1. रोहित शर्मा (कप्तान)

2. केएल राहुल (उप-कप्तान)

3. विराट कोहली

4. सूर्यकुमार यादव

5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

6. दीपक हुड्डा

7. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)

8. हार्दिक पंड्या

9. जसप्रीत बुमराह

10. हर्षल पटेल

11. आर. अश्विन

12. युजवेंद्र चहल

13. रवि बिश्नोई

14. भुवनेश्वर कुमार

15. अर्शदीप सिंह

16. आवेश खान

17. अक्षर पटेल

18. दीपक चाहर

19. मोहम्मद शमी

एक क्रिकेट टीम को पूरी दुनिया में नंबर वन बनने के लिए क्या चाहिए- अच्छे चयनकर्ता, उम्दा प्लेयर्स, शानदार सपोर्टिंग स्टाफ और एक ऐसा कप्तान जो सबको साथ लेकर चले। टीम इंडिया के पास ये सब है, लेकिन भारतीय टीम पिछले 11 साल के सबसे खराब दौर में नजर आ रही है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *