• May 8, 2024 3:08 pm

क्लैट में बदलाव-2022 की परीक्षा मई, 2023 की दिसंबर-2022 में, पहली बार एक ही साल में होंगी दो सेशन की परीक्षाएं

16  नवम्बर 2021| कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2022, 8 मई 2022 और क्लैट 2023, 18 दिसंबर 2022 को होगा। ऐसा पहली बार है कि जब दो अलग-अलग सेशन का क्लैट एग्जाम एक ही साल में होगा। कंसोर्टियम के सेक्रेटरी कम ट्रेजरर प्रो. सुधीर कृष्णास्वामी ने यह जानकारी दी।

नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल के वीसी प्रो. (डॉ) वी विजयकुमार ने बताया कि जो स्टूडेंट्स 2022 सेशन में प्रवेश के लिए क्लैट देना चाहते हैं उनके लिए क्लैट हर साल की तरह अपने समय 8 मई 2022 को होगा। 18 दिसंबर 2022 को होने वाला क्लैट, 2023 सेशन के लिए है। यानी 2023 में 12वीं बोर्ड देने वाले आवेदन करेंगे। स्पष्ट है कि हर सेशन में क्लैट के लिए एक ही अवसर है। सिर्फ 2023 की परीक्षा को प्रीपाेन कर दिया गया है।

फैसला इसलिए… कई परीक्षा मई में क्लैट से टकराती थी
प्रो. वी विजयकुमार ने कहा, अप्रैल व मई में स्टेट बोर्ड, नीट, जेईई समेत कई परीक्षाएं होती हैं। ऐसे में क्लैट के लिए टाइम मिल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इससे प्रवेश की प्रक्रिया भी धीमी हो जाती है। दिसंबर में परीक्षा होने से स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं पर ध्यान दे पाएंगे।

काउंसलिंग फीस कम की, जनरल के लिए 50 हजार से घटकर 30 हजार रु.
काउंसलिंग फीस जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए 50 हजार से घटाकर 30 हजार व एसटी, एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व अन्य वर्गों के लिए 20 हजार की गई है।

  • 22 एनएलयू में दाखिले के लिए क्लैट हाेता है जो 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी और एलएलएम प्रोग्राम ऑफर करती हैं।

Source :-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *