• May 1, 2024 10:33 pm

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना इस दिन से शुरू.. इन महिलाओं को मिलेगा सालाना 12-12 हजार रुपये..

ByADMIN

Jan 8, 2024 ##prompt times

8जनवरी 2024 !  छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना इस दिन से शुरू.. इन महिलाओं को मिलेगा सालाना 12-12 हजार रुपये..
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना : छत्तीसगढ़ में विवाहित महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत होने जा रही है। महतारी वंदन योजना को घोषणा पत्र में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान शामिल किया था और प्रदेश के महिलाओं से वादा किया था कि सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं को सालाना 12000 रुपये योजना के तहत दिए जाएंगे। अब इस योजना को लेकर इंतजार भी खत्म होने जा रहा है ताजा खबरों के मुताबिक सरकार इस योजना की शुरुआत करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है और जल्द ही छत्तीसगढ़ के महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने वाला है। जानकारी अनुसार हर महीने 1000 रुपये योजना के तहत पात्र महिलाओं को दिए जाएंगे यानी साल में 12000 रुपये का लाभ पात्रता रखने वाले विवाहित महिलाओं को सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
जानिए किसको मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ ?
इस योजना को लेकर अभी काफी सारी जानकारियां आनी बाकी है। अभी तो योजना शुरू करने की जानकारी ही सामने आई है। इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें? किन-किन महिलाओं को पात्रता होगी? योजना के लाभ किन महिलाओं को मिलेगा? इन सारी क्राइटेरिया के बारे में अभी जानकारी नहीं आया है। खबरों की माने तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों की सूची सौंपी है जिसमें महतारी वंदन योजना को पहले लेने की बात की गई है।

छत्तीसगढ़ में 80 लाख महिलाएं इस योजना के तहत विचाराधीन हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि लगभग 20 प्रतिशत महिलाएं ऐसे वर्ग से आती हैं जो सम्पन्न हैं। इसके सरकारी नौकरी और व्यापारी वर्ग की महिलाएं भी इस दायरे से बाहर हो जाएंगी। अनुमान है कि ये भी 10 से 15 प्रतिशत हो सकती हैं।

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना के लिए बजट :
इस योजना के लिए बजट की बात करें तो साय सरकार ने हाल में विधानसभा से पारित अनुपूरक बजट में लगभग 1200 करोड़ रुपए महतारी वंदन योजना के लिए प्रावधान किया है। बजट में और भी कई सारी योजनाओं के लिए प्रावधान किया गया है जिसकी जानकारी हम किसी दूसरे पोस्ट पर आप लोगों के साथ शेयर करेंगे। कुल मिलाकर कर बात करें तो महतारी वंदन योजना की लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है कि जल्द छत्तीसगढ़ की महिलाओं को इसका लाभ मिलने वाला है। खबरों की माने तो फरवरी मार्च में इस योजना को शुरू किया जा सकता है

सोर्स :- संतोष पुराणिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *