• April 20, 2024 1:16 am

कोरोना की लड़ाई में छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की कंही देखी और कंही अनदेखी

ByPrompt Times

Jul 15, 2020
कोरोना की लड़ाई में छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की कंही देखी और कंही अनदेखी

कोरोना COVID19 का प्रकोप आज पूरे विश्व मे अपने पैर जमा चुका है इसके बचाव व इससे बचने हेतु समुचित राज्य शाशन द्वारा हर उचित पहल निरंतर की जा रही है , इसी के साथ छत्तीसगढ़ शाशन द्वारा भी कोरोना से बचाव के लिए हर उचित संभव प्रयास कर रही है , लेकिन इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रशाशनिक कार्यस्थल माना जाने वाला इंद्रावती भवन, नया रायपुर का दृश्य अपने आप मे चर्चा का विषय बन रहा है , इंद्रावती भवन में किसी भी प्रकार का प्रवेश में मापदंड नहीं बनाया गया है ,और ना कोई टेंप्रेचर चेक किया जा रहा है, इसके साथ ही किसी भी प्रकार की कोई पूछताछ पद्दति अपनाई नही जा रही है , जब कि महानदी भवन में कड़क जांच के बावजूद कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया, लेकिन इंद्रावती भवन में तो कोई पूछताछ ही नहीं है, सोचिए किस प्रकार से प्रशाशन द्वारा न्यूज चैनलों में सिर्फ दिखावा किया का रहा है, और लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।
इंद्रावती भवन में लगभग सभी मुख्यालय स्थापित हैं, और लोगों को अपने कार्य के लिए इस भवन में आना पड़ता है, इससे व्यवस्था की जमीनी हकीकत का अनुमान लगाया जा सकता है। कोरोना काल में शासन के नुकसान के लिए ऐसी ढीली व्यवस्था ही ज़िम्मेदार है, जो जनता के सिर पर लाद दिया जाता है।


अबिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *