• May 2, 2024 7:08 am

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण कुमारी सैलजा के हाथों संपन्न

04 जनवरी 2023 । छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों को सर्वगीन विकास के लिए सजग छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल द्वारा छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल के सहयोग से प्रदेश के पिछड़े, आदिवासी, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों से प्रतिभाशाली महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों का चयन कर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी पेशेवर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता “छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग“  CPL-T20 26 जनवरी से 12 फरवरी 2023 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर, भिलाई स्टील प्लांट सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम, राजा रघुराज सिंह क्रिकेट स्टेडियम बिलासपुर, महात्मा गांधी क्रिकेट स्टेडियम अंबिकापुर एवं गांधी स्टेडियम जगदलपुर में एक साथ दिन-रात्रि में आयोजित कराने जा रही है। कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस में 2500 खिलाड़ियों ने ट्रायल्स दिया था जिसमें से प्रदर्शन के आधार पर 8 पुरुष वर्ग और 3 महिला वर्ग की टीमों का गठन आईपीएल की तर्ज पर किया जा रहा है, इस अवसर पर प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण राजीव भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलेजा, सह प्रभारी डॉ. चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री सुमित्रा धृतलहरे, पियुष कोसरे, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, कांग्रेस पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवं मोर्चा प्रकोष्ठ विभागों के अध्यक्षों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने आयोजक छत्तीसगढ़ कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन को आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित प्रदान की

सोर्स :- “छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी”                           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *