• April 27, 2024 11:11 pm

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला को देंगे करोड़ों रुपये की सौगात

By

Mar 11, 2021
हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं को छोड़ बाकी क्लास के बच्चे होंगे प्रमोट

धर्मशाला, जेएनएन। धर्मशाला को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्चुअली करोड़ों रुपये की सौगात देंगे। करोड़ों रुपये के उद्घाटन व शिलान्यास वर्चुअली करेंगे। चार बजे एमएसी हॉल में आयोजित होने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धर्मशाला की जनता को यह सौगात दे रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 3.55 करोड़ रुपये से बने 11 स्कूलों के 62 क्लासरूम का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा रूफ टॉप सोलर पावर पीवी प्लांट 2.12 करोड़, एमसी कम्युनिटी हाल, जोनल अस्पताल, प्रदेश शिक्षा बोर्ड, साई इंडोर स्टेडियम, मिनी सचिवालय, एसपी ऑफिस, मिनी सचिवालय, डिवीजनल कमीशनर दफ्तर पर स्‍थापित किए जाएंगे।

धर्मशाला शहर में वार्ड एक से लेकर 11 तक के वार्डों के रास्तों व सीढ़ियों की मरम्मत कार्य 27.82 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। दलाईलामा के मंदिर के पास 5.53 करोड़ रुपये से पार्किंग, पर्वतारोहण संस्थान का अपग्रेडेशन 4.67 करोड़ रुपये से, धर्मशाला ब्वायज स्कूल मैदान को बेहतर बनाने के लिए 3.03 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्मार्ट एलईडी आधारित स्ट्रीट लाइटें वार्ड एक से 17 पर स्थापित करने के लिए 24.22 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।

धर्मशाला शहर के सीवरेज सिस्टम को 7.19 करोड़ से अपग्रेड किया जाएगा। एसटीवी नड्डी वार्ड एक के लिए 2.78 करोड़ रुपये खर्च किया जे रहे हैं। मलमूत्र निस्तारण एसटीपी वार्ड नौ 10.40 करोड़ रुपये खर्चो हो रहा है। वार्ड एक में चर्च के पास 0.65 लाख रुपये से नेचर पार्क को विकसित किया जा रहा है। इन कार्यों का मुख्ममंत्री शिलान्यास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *