• April 29, 2024 1:16 pm

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दुर्ग जिले के मतरोडीह में किसान की मृत्यु की घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया

ByPrompt Times

Oct 5, 2020
राज्य शासन ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए संशोधित दरें जारी की
  • गृहमंत्री से ली घटना की जानकारी
  • गृह मंत्री ने मतरोडीह पहुंचकर की मृतक किसान के परिजनों से
  • मुलाकात: 4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की
  • कृषि अधिकारियों को आस-पास के क्षेत्र में लगी
  • फसलों की बीमारी का सर्वे करने के दिए निर्देश

रायपुर, 5 अक्टूबर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू से आज दुर्ग जिले के ग्राम मतरोडीह में हुई किसान की मृत्यु की दुखद घटना के संबंध में चर्चा की और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने गृह मंत्री को मृत कृषक के परिवारजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने कहा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस घटना पर शोकाकुल कृषक के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज दुर्ग जिले के ग्राम मतरोडीह (मचांदूर) पहुंच कर मृत कृषक श्री दुर्गेश निषाद के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। गृह मंत्री श्री साहू ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृत कृषक श्री दुर्गेश निषाद के पिता और भाई को हर संभव सहायता देने की बात कही। उन्होंने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा भी की।
गृह मंत्री श्री साहू को श्री दुर्गेश निषाद के पिता ने बताया कि कीटनाशक दवा के छिड़काव के बाद भी फसल खराब होने पर उनका पुत्र दुर्गेश काफी दुखी और परेशान था। दुर्गेश को उनके पिता ने स्वयं परेशान नहीं होने की समझाईश दी थी और कहा था कि इस नुकसान की हम सब परिवारजन भरपाई कर लेंगे, लेकिन उसने यह दुखद कदम उठा लिया।
श्री दुर्गेश के पिता ने गृह मंत्री को यह भी बताया कि दुर्गेश के पास स्वयं की डेढ़ एकड़ जमीन है। इसके अलावा उसने रेग में जमीन भी लेता था। गृहमंत्री ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र का सर्वे कर फसल में लगी बीमारी का पता लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई नई बीमारी फसल में लगी है तो इसके लिए किसानों को सामयिक सलाह दी जाए और दवा एवं उपचार के बारे में बताया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *