• May 3, 2024 5:36 pm

पेड़ के नीचे पढ़ते हैं बच्चे, बारिश होते ही झोपड़ी में पढ़ाई, पीने का पानी तक नहीं मिलता

22जुलाई 2022 आठवीं तक का स्कूल, पेड़ के नीचे कक्षाएं, इन दिनों बारिश का मौसम है तो थोड़ा सा पानी बरसते ही झोपड़ी के अंदर स्कूल शिफ्ट हो जाती है। राज्य सरकार पूरे प्रदेश में जहां अंग्रेजी माध्यम स्कूलें खोल रही हैं, वहीं आदिवासी क्षेत्रों के स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है।

बाली उपखंड के ग्राम पंचायत उपला भीमाणा के खेड़ा तणी में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल 20 वर्षों से बिना भवन चल रहा है। बाली प्रधान पानरी देवी का कहना है कि जिला स्तरीय अधिकारियों को बता चुके हैं। वहीं एसडीएम धायगुडे स्नेहल नाना का कहना है कि गैर मुमकिन पहाड़ वन विभाग के खाते में दर्ज होने से भूमि आवंटन संभव नहीं है।

source “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *