• May 13, 2024 2:45 pm

Childrens Day- धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 15  नवम्बर2021 | Childrens Day शहर के विभिन्न स्थानों पर रविवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं, राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों की ओर से पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

राजपुर स्थित वार्ड 16 बकरालवाला में महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन ने आंगनबाड़ी के बच्चों को मास्क, सैनिटाइजर, फ्रूट, जूस वितरित किए। अखिल भारतीय नेहरू ब्रिगेड ने कांग्रेस भवन में पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। हरिद्वार रोड स्थित एक निजी फार्म हाउस में संयुक्त नागरिक संगठन ने पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से कारबारी ग्रांट राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सोसायटी की ओर से स्कूली बच्चों को पचास हाइजीन किट भी वितरित की गई। महिला उत्थान सशक्तीकरण ट्रस्ट ने वार्ड 73 कुसुम विहार स्थित नाग देवता मंदिर में बच्चों को चाकलेट, टाफी बांटी। डीएल रोड स्थित रविदास मोहल्ला में भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी बांटी।

बाल विनीता आश्रम में बाल दिवस मनाया

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने तिलक रोड स्थित बाल विनीता आश्रम के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। बच्चों को आजादी के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही बच्चों को स्टेशनरी, चाकलेट, मिष्ठान वितरित किए।

बुकनडर्स ने की बाल पुस्तकालय की शुरुआत

बाल दिवस के अवसर पर बुकनडर्स ने बाल पुस्तकालय की शुरुआत की। पुस्तकालय में उपन्यास और बच्चों के रुचि के अनुसार संपादकीय टीम ने कामिक स्ट्रिप डिजाइनिंग, स्टोरी टेलिंग, गेम और प्रतियोगिता की पुस्तकें शामिल की है।

सेंट जोजफ्स में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

सेंट जोजफ्स एकेडमी में बाल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी रहे। छात्र और शिक्षक के बीच क्रिकेट, बास्केटबाल मैच खेले गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 160 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य रिवरेन्ड ब्रदर जयसीलन आदि मौजूद रहे।

Source :-“जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *