• April 28, 2024 5:03 am

चीन की लहर बेकार कर देगी सारी मेहनत! कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीरो पर पहुंच जाएगी दुनिया, क्या बोले एक्सपर्ट?

24  दिसंबर 2022 |  कुछ महीनों तक वायरस से बेफिक्र रहने के बाद एक बार फिर कोरोना देशों की टेंशन बढ़ा रहा है। 2019 की तरह इस बार भी इसकी शुरुआत चीन से होती दिख रही है। हालांकि अब लोगों के पास महामारी का अनुभव और वैक्सीन की सुरक्षा है लेकिन एक्सपर्ट जो कह रहे हैं वह डराने वाला है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि चीन का मौजूदा कोविड प्रकोप पूरी दुनिया को उसी जगह पर लाकर खड़ा कर देगा जहां से इस महामारी के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत हुई थी। जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने के बाद से चीन के अस्पताल और मुर्दाघर मरीजों और लाशों से भरते जा रहे हैं।

अनुमान हैं कि आने वाले महीनों में वायरस से 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। एक तरफ कमजोर इम्युनिटी और उस पर खराब टीकाकरण दर मौजूदा प्रकोप को चीन की सबसे खतरनाक लहर बनाता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने दावा किया है कि चीन के हालात देखकर पता चलता है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। अब विशेषज्ञ एक नई लहर की चेतावनी दे रहे हैं जो संभावित रूप से अमेरिका, ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया को प्रभावित कर सकती है।

‘पूरी दुनिया पर पड़ सकता है चीन की लहर का असर’

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन में पब्लिक हेल्थ के एक्सपर्ट प्रोफेसर मार्टिन मैककी ने ब्रिटिश अखबार डेलीमेल से बात करते हुए कहा, ‘महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।’ उन्होंने कहा कि अभी भी ब्रिटेन के अस्पताल में लगभग रोज 1300 संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। अब तक चीन में मौतों की संख्या काफी कम रही है लेकिन उसने समय का इस्तेमाल टीकाकरण को बढ़ाने में नहीं किया। बड़ी संख्या में मौतें और संभावित राजनीतिक अस्थिरता के रूप में चीन को इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे।

‘अभी खत्म नहीं हुई है महामारी’

मैककी ने चेतावनी दी कि इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा और नए वेरिएंट सामने आ सकते हैं जिनसे सप्लाई चेन बाधित हो सकती है। यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग के एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ साइमन क्लार्क ने कहा, ‘यह सही बात है कि महामारी खत्म नहीं हुई है, बस विकसित दुनिया आगे बढ़ गई है। नए वेरिएंट का खतरा हमेशा हमारे बीच है और दुनिया के कुछ हिस्सों में टीकाकरण की खराब दर इसकी संभावना को और बढ़ाती है।

 सोर्स :- “नवभारतटाइम्स”                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *