• April 26, 2024 10:21 pm

चीन ने दो मिसाइलों का किया परीक्षण, अमेरिकी नौसेना के लिए चेतावनी है ‘कैरियर किलर’?

ByPrompt Times

Aug 28, 2020
चीन ने दो मिसाइलों का किया परीक्षण, अमेरिकी नौसेना के लिए चेतावनी है 'कैरियर किलर'?

चीन (China) की सेना ने दो मिसाइलों का परीक्षण किया है. इनमें से एक को ‘कैरियर मिसाइल‘ कहा जा रहा है, जो अमेरिकी सेना पर हमले को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. 

चीन का डबल गेम

चीन ने अपने दक्षिणी द्वीपीय प्रांत हैनान और पार्सल आईलैंड्स से दोनों परीक्षण किए.साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार ने ये दावा किया है. हालांकि चीन ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. चीन ने डीएफ-26डी को किंझाई से, तो झेजियांग से डीएफ-21डी का परीक्षण किया.

दक्षिण चीन सागर पर है भारी विवाद

दक्षिण चीन सागर (South China Sea) दुनिया का सबसे व्यस्त व्यापार मार्ग (World’s busiest trade route) है. इसपर चीन अपना कब्जा जताता रहता है, जबकि अमेरिका इस इलाके को इंटरनेशनल लॉ के तहत सभी देशों को लिए खुले रहने दाना चाहता है. यही वजह है कि अमेरिका और चीन इस जगह पर अक्सर आमने-सामने आ जाते हैं. यही नहीं, चीन की अपने पड़ोसी देशों से भी इस मुद्दे पर विवाद है.

बुधवार को अमेरिकी जासूसी जहाज ने की थी घुसपैठ!

बुधवार को चीन ने एक अमेरिकी जासूसी जहाज यू-2 को ‘नो फ्लाई जोन’ में घुसते हुए पकड़ा था. उस समय चीन उत्तरी तटीय इलाके में सैन्य अभ्यास कर रहा था. 

अमेरिका को ध्यान में रखते हुए चीन ने किए ये परीक्षण? 

चीन के डीएफ-21 मिसाइल को सटीक माना जाता है. इसीलिए उसे ‘कैरियर किलर’ का नाम विशेषज्ञों ने दिया है. माना जाता है कि चीन ने इन मिसाइलों का विकास अमेरिसी एयरक्राफ्ट कैरियर (U.S. aircraft carriers) को ही ध्यान में रखते हुए किया है.

चीन ने पिछले दो दशक में बढ़ाई है अपनी सेना

चीन सरकार ने पिछले दो दशकों में अपनी सेना को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रखा है. इसके लिए कई मिसाइलों का विकास किया गया है, तो फाइटर एयरक्राफ्ट, परमाणु पनडुब्बियों और अन्य हथियारों को भी बनाया है.















ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *