• May 2, 2024 2:31 am

मंत्री के PRO की सफाई; झगड़ा करने पर बाहर निकाले दोनों, मामले की होगी जांच

13 अप्रैल2022 | हरियाणा के रेवाड़ी जिले में गुरुवार को हुई ग्रीवेंस की मीटिंग में पुलिसकर्मियों द्वारा फरियादी को धक्का देकर भगाने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। विपक्षी दल ने वीडियो के सहारे सरकार को घेरना शुरू किया तो राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव की तरफ से उनके PRO ने बयान जारी करके सफाई दी।

वहीं एसपी ने वायरल वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, रेवाड़ी ग्रीवेंस मीटिंग में पुलिसकर्मियों द्वारा धक्का देकर बुजुर्ग को बाहर निकालने का वीडियो वायरल होने का मामला मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंच चुका है। मामले में जल्द ही कोई कार्रवाई हो सकती है।

झगड़ा करने पर निकाले बाहर

राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव के पीआरओ राजेश यादव की तरफ से बयान जारी करके बताया गया कि बाल भवन रेवाड़ी में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा मीटिंग से बाहर निकाला गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर विपक्ष द्वारा वायरल किया जा रहा है, लेकिन इस संबंध में गलत तथ्य पेश किए जा रहे हैं।

सही मायने में दोनों व्यक्तियों की शिकायत को मंत्री ओम प्रकाश यादव ने ध्यान पूर्वक सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दे दिया था। उसके बाद दोनों व्यक्तियों ने मीटिंग के अंदर आपस में तेज आवाज में बोलते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। जिस कारण पुलिस द्वारा इन्हें मीटिंग से बाहर निकाल दिया गया। फिर भी एसपी रेवाड़ी ने इस प्रकरण के उचित जांच के आदेश दे दिए हैं।

82 साल के बुजुर्ग को धक्का देते नजर आई पुलिस

बता दें कि रेवाड़ी के नया गांव दौलतपुर निवासी 82 साल के श्रीचंद यादव अपनी जमीन से जुड़ा मामला लेकर ग्रीवेंस की बैठक में पहुंचे थे। पुख्ता तथ्यों के साथ जब श्रीचंद ने बोलना शुरू किया तो महज चंद सेकेंड बाद ही उन्हें पुलिसकर्मी बाहर निकालते नजर आए। श्रीचंद बार-बार मंत्री ओपी यादव के सामने अपनी शिकायत रखने की बात करते रहे, लेकिन एक पुलिसकर्मी तो उन्हें धक्का देकर बाहर करता नजर आया।

श्रीचंद अपनी पूरी बात मंत्री के सामने नहीं रख पाए और फिर मीडिया के सामने श्रीचंद ने पुलिस पर धक्का देकर बाहर निकाले के साथ ही पैसे खाने का भी आरोप जड़ा।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *