• May 13, 2024 5:54 am

अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय छोड़ने के आधे घंटे पहले बंद करें एसी

16  दिसंबर 2022 |  अधिकारी हो या कर्मचारी कार्यायल छोड़ने के आधे घंटे पहले एसी बंद कर दें। यह छोटा सा कदम ऊर्जा बचत में अहम रोल अदा करेगा। इसके अलावा दूसरों को भी इससे प्रेरित करें। जरूरत ना होने पर लाइट व पंखें बंद रखना एक अच्छे नागरिक व कर्मचारी का उदाहरण है।

इस आयोजन के माध्यम से मंडल के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से ऊर्जा संरक्षण के तहत ऊर्जा बचत करने एवं ऊर्जा बचत करने की आदत डालने की अपील भी की गई। ताकि रेलवे द्वारा बचाई गई ऊर्जा देश हित में काम आ सके। विशेष रूप से उन कार्यालयों में जहां विद्युत उपकरणों से अधिक कार्य किए जाते है। वहां विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बिजली बचाने के तरीके,सौर ऊर्जा का उपयोग करने,जरूरत ना होने पर लाइट व पंखें बंद रखने तथा कार्यालय छोड़ने के आधा घंटे पहले एसी बंद करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।
ऊर्जा बचत को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भी गंभीर है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर बिलासपुर रेल मंडल में बड़ा आयोजन भी किया गया। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों, कार्यालयों एवं अन्य स्थानों पर ऊर्जा संरक्षण जागरूकता संबंधित बैनर,पोस्टर आदि लगाए गए थे। साथ ही मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में यात्री उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए जागृत किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में बेहतर ऊर्जा संरक्षण के लिए सभी कार्यालयों,स्टेशन परिसरों,वर्कशाप एवं कालोनियों में विद्युत ऊर्जा की खपत में कमी लाने वाली एलईडी बल्ब का प्रविधान किया गया है।
इस मौके पर सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर ने पांच स्टार रेटेड उपकरणों का उपयोग करने एवं सभी पंप पर टाइमर का उपयोग करने की बात की। मालूम हो रेलवे में सौर ऊर्जा को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा है। लगभग सभी कार्यालयों की छतों इसका उपयोग किया जा रहा है।

सोर्स :-“नईदुनिया”     

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *