• April 28, 2024 5:52 pm

रेल यात्रियों के लिए शुरू हुई नई सुविधा, स्‍टेशन के 20 किलोमीटर दायरे में घर बैठे बुक कर सकते हैं ट्रेन की जनरल टिकट

16  दिसंबर 2022 |  रायपुर रेलवे स्टेशन के यात्रियों को सुविधा देने के लिए शुरू की गई यूटीएस मोबाइल एप के प्रति यात्रियों का रूझान लगातार बढ़ रहा है। एप पर जनरल टिकट लेने की सुविधा दी गई है। लोगों के बढ़ रहे रुझान का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अप्रैल 2022 से नवंबर 2022 तक (आठ माह) कुल आरक्षित टिकटों की बुकिंग में 70 प्रतिशत से भी अधिक मोबाइल से टिकट बुक किए गए। इस अवधि में लगभग 12 लाख से भी अधिक रेल यात्रियों ने यूटीएस आन मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट खरीदकर यात्रा की।

आठ माह में 12 लाख से अधिक यात्रियों ने मोबाइल एप से खरीदा रेल टिकट

रहे हैं। इस सुविधा से यात्रियों को स्टेशन पर आकर टिकट काउंटर में लाइन में खड़े होकर टिकट खरीदने की झंझट से मुक्ति मिल गई है।
यूटीएस आन मोबाइल एप को यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिलन के साथ लगातार इस सुविधा का उपयोग करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इसके साथ ही सीजन टिकट (एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कराने के लिए यूटीएस मोबाइल एप में सुविधा दी गई है। यहीं नहीं प्लेटफार्म टिकट भी एप से प्राप्त किए जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि स्टेशन से दूर रहने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसके दायरे को पांच किलोमीटर से बढ़ाकर 20 किलोमीटर कर दिया गया है। इसके कारण यात्री स्टेशन से 20 किमी की दूरी से भी इस एप से अनारक्षित टिकट बुकिंग, सीजन टिकट(एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कर सकते हैं।
घर बैठे इस तरह बुक करें टिकट
बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्री सुविधाओं को बढ़ाने लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आनलाइन टिकट सुविधा के बाद मोबाइल से एप से जनरल टिकट खरीदने की सुविधा दी है। इसका लाभ यात्री घर बैठे उठा
– अपने मोबाइल में सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करें। उसके बाद एप्पल स्टोर से यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करें और रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करें।
– लागिन आइडी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें और मैसेज के द्वारा प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।

– टिकट के भुगतान हेतु आर वायलेट का उपयोग करें। आर वायलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे या यूटीएस काउंटर द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है।
– टिकटों के प्रकार का चयन करें।(यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा यात्रियों की संख्या)
सोर्स :-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *