• May 8, 2024 1:55 am

सीएम भूपेश ने लांच किया पोर्टल, आवेदन शुल्क एक रुपए-5382 वर्गफीट तक के प्लाट पर मकान बनाने के लिए नक्शा अब तुरंत पास होगा

4 जनवरी 2021 | शहरों में घर बनाने के लिए अब दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना होगा। 500 वर्गमीटर (5382 वर्गफुट) तक के मकानों को बनाने की अनुमति ऑनलाइन मिल सकेगी। इसके लिए आवेदक को एक रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सभी दस्तावेज के ठीक होने पर एक सेकेंड में बिल्डिंग बनाने की परमिशन मिल जाएगी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड डायरेक्ट बिल्डिंग परमिशन सिस्टम राज्य के सभी नगर निगमों में लागू होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को ऑऩलाइन डायरेक्ट बिल्डिंग परमिशन सिस्टम लांच कर इस सुविधा को शुरू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सुविधा से राज्य के शहरों के विकास में तेजी आएगी। एक बड़ी समस्या का प्रभावी समाधान मिलेगा। लोगों को घर बनाने के लिए बिल्डिंग परमिशन लेने में काफी परेशानी होती थी। प्रक्रिया पूरा होने में लंबा समय लगता था। नक्शा पास कराने की प्रक्रिया कई अफसरों से होकर गुजरती थी। अब यह प्रक्रिया मानव हस्तक्षेप रहित होगी और जल्द से जल्द पूरी होगी। यदि आपके पास सभी दस्तावेज हैं तो आपको कहीं भी चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

15 दिन में बना ऑनलाइन पोर्टल
सीएम ने कहा कि इस सुविधा को शुरू करने के लिए अफसरों को मैंने 15 दिन का समय दिया था। विभाग ने 15 दिन के भीतर ही काम पूरा कर लिया। इस अवसर पर इस सिस्टम के जरिए सीएम ने घर बनाने की पहली परमिशन दलदल सिवनी के आवेदक चेतन देव साहू को दी।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *