• May 4, 2024 5:35 am

CM गहलोत ने दिया आदेश- राजस्थान में इस तारीख को खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

By

Jan 7, 2021
)CM गहलोत ने दिया आदेश- राजस्थान में इस तारीख को खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

राजस्थान में स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर अशोक गहलोत की सरकार ने बड़ा फैसला किया है। गहलोत सरकार ने कोरोना संकट की वजह से पिछले कई महीनों से बंद पड़े स्कूल और कॉलेज को फिर से खोलने का फैसला किया है। राजस्थान सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में 18 जनवरी से स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग सेंटर मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खुलेंगे।

गहलोत सरकार ने साफ किया है कि शिक्षकों को संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा।सभी संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए तथा इनका संचालन केन्द्र के दिशा-निर्देशों,एसओपी के तहत किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह फैसला मंगलवार शाम को समीक्षा बैठक के बाद लिया। उन्होंने कहा है कि बेहतरीन प्रबंधन और आम लोगों के सहयोग से राजस्थान में कोरोना काफी हद तकनियंत्रण में है। रिकवरी रेट भी बढ़कर सर्वाधिक 96.31 फीसदी हो गई है। कुछ जिलों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। दूसरे जिलों में भी स्थिति बेहतर है। इसे देखते हुए स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की अन्तिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग सेन्टर तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 18 जनवरी से खोले जाने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के कारण मेडिकल कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खोलने के भी निर्देश दिए हैं। इन सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 50 फीसदी उपस्थिति प्रथम दिन, शेष 50 फीसदी उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *