• April 28, 2024 1:22 am

विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन बोले CM हेमंत- शेर का बच्चा हूं, लंबी छलांग के लिए दो कदम पीछे आया हूं

25 मार्च 2023 |  सीएम हेमंत ने विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन कहा नियोजन नीति पर कहा कि 1932 है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि नियोजन नीति आएगी, लेकिन हम हार मानने वाले नहीं हैं। हेमंत सोरेन ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि शेर का बच्चा हूं, लंबी छलांग के लिये दो कदम पीछे आया हूं। बजट सत्र के अंतिम दिन वेल में कांग्रेस-जेएमएम और बीजेपी विधायकों के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की योजनाओं को एक -एक कर रखा। हेमंत सोरेन ने हंगामा कर रहे बीजेपी विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि सियार शेर का खाल पहन लें तो शेर नहीं हो जाता।

“ये काम नहीं करते, सिर्फ हल्ला करना जानते हैं”
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश अमृतकाल से गुजर रहा है, लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि हम अमृतकाल में हैं या आपातकाल में खड़े हैं। सियार शेर का खाल पहन लेगा तो शेर थोड़े होगा। देश का बेड़ा गर्क करके रखा है इन लोगों ने। लोकसभा को सत्ता पक्ष के लोग ही चलने नहीं दे रहे हैं। यहां भी इनका यही काम है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि ये काम नहीं करते, सिर्फ हल्ला करना जानते हैं। इनको माइक नहीं DJ चाहिए। इसके लिए कुर्ता और पायजामा फाड़ते हैं। पहले था ना खाएंगे और ना खाने देंगे, अब है ना काम करेंगे और ना करने देंगे।

“इनकी नजर झारखंड की गरीब जनता पर नहीं है”
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की बात करते हैं सिंगल इंजन पर आ गए, आगे कोई इंजन नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये ठगों की जमात है। इनकी चोरी पकड़ी गई है। हाथी उड़ाने का प्लान किसने बनाया। तपोवन मंदिर को लेकर कभी किसी ने संकल्प नहीं लिया पर हमने किया। सोरेन ने कहा कि इनकी नजर झारखंड की गरीब जनता पर नहीं है।

सोर्स :-” पंजाब केसरी”                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *