• May 11, 2024 8:10 pm

आगरा में ईवीएम सीलिंग की कार्रवाई पर आपत्ति, कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव पर्यवेक्षक से की शिकायत

दिनांक ;- 11 फरवारी 2022 आगरा में वोटिंग के बाद देर रात तक मंडी समिति, शाहदरा में ईवीएम सीलिंग की कार्रवाई चलती रही। कांग्रेस प्रत्याशी के एजेंट ईवीएम स्टोर कक्ष के बाहर अपने बुलावे का इंतजार करते रहे। जब चुनाव कर्मी कक्ष से बाहर निकले तो पता चला कि ईवीएम तो सील कर दीं। इस पर कांग्रेस के एजेंट ने आपत्ति जताई कि उनके सामने ईवीएम सील क्यों नहीं की गईं। इसकी जानकारी कांग्रेस एजेंट ने अपने प्रत्याशी को दी तो उन्होंने रिटरर्निंग ऑफीसर से बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। प्रत्याशी गड़बडी की आशंका को देखते हुए अब चुनाव पर्यवेक्षक से शिकायत की है।

आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने गुपचुप तरीके से की गई ईवीएम सीलिंग की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पर्यवेक्षक से शिकायत में कहा है कि सीलिंग की कार्रवाई में घोर अनियमितता बरती गई है। उनके एजेंट अमित कुमार ईवीएम स्टोर के बाहर बीती रात तड़के 3.30 बजे इस इंतजार में खड़े रहे कि सीलिंग की कार्रवाई के दौरान उन्हें अंदर बुलाया जाएगा। आखिर में जब वह जानकारी करने पहुंचे कि अभी तक उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया है तो पता चला कि ईवीएम सील कर दी गईं हैं। नियम के मुताबिक ईवीएम सीलिंग की कार्रवाई प्रत्याशी अथवा उसके एजेंट के सामने होनी चाहिए।

सीलिंग की वीडियोग्राफी चेक कराई जाए
रिटर्निंग ऑफीसर और वहां तैनात चुनाव अधिकारियों द्वारा मामले को गम्भीरता से न लिए जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी ने डीएम और मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है। मांग की गई है कि सीलिंग की कार्रवाई के वीडियो का परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने आशंका जताई है कि सीलिंग के दौरान जो अनियमितता हुई, उससे चुनाव में धांधली की आंशका है। इस सम्बंध में कांग्रेस प्रत्याशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी बातें मीडिया के समक्ष भी रखीं।

देर रात डीएम और एसएसपी पहुंचे थे निरीक्षण को
आगरा में मंडी परिसर में ईवीएम सीलिंग की कार्रवाई और उनके रखरखाव की व्यवस्था परखने के लिए देर रात डीएम प्रभुनारायण सिंह एवं एसएसपी एसके सिंह भी निरीक्षण करने पहुंचे थे। जब तक उच्चाधिकारी वहां रहे तब तक किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं थी। यह मामला बीती रात तड़के का है। लम्बे इंतजार के बाद कोई सूचना न मिलने पर बीती रात तड़के साढ़े तीन से चार बजे के बीच ईवीएम स्टोर कक्ष में जब कांग्रेसी ईवीएम कक्ष पर पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई कि ईवीएम तो सील हो गईं।

SOURCE ;- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *