• May 12, 2024 6:30 am

मतदान कराने आए जवानों ने जिम्मेदारी से निभाई ड्यूटी, ईवीएम जमा करवाकर वापस लौटे

दिनांक;- 11 फरवारी 2022 पहले चरण का मतदान 11 जिलों की 58 सीटों पर संपन्न हुआ। जिसमें खेरागढ़ विधानसभा में चुनाव आयोग की जारी गाइड लाइन के तहत मतदान कराने आए सुरक्षा बलों के जवानों ने बड़ी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई। खेरागढ़ में मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न होने के बाद देर रात्रि में ही अधिकतर जवान अपने अपने गंतव्य को वापस लौट गए।

ईवीएम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कराई गई। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों से चुनाव सम्पन्न कराने के बाद जवानों की सुरक्षा व्यवस्था में देर शाम तक खेरागढ़ मंडी समिति में बनाए गए कार्यालय पहुंची। वहां पहुंचकर अपनी अपनी ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में जमा करने में देर रात्रि दो बजे तक जुटे रहे। सभी ने अपनी ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कर दी हैं।

First Phase Voting in West UP : Voting trends did not come, understanding,  candidates engaged in taking feedback from supporters; UP Election | वोटिंग  के रुझान नहीं आए समझ, समर्थकों से फीडबैक

खेरागढ़ विधानसभा से चुनाव मैदान में कुल तेरह प्रत्याशियों का फैसला ईवीएम में बंद हो गया जो अब 10 मार्च को खुलेगा। 13 ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव आयोग ने भारी संख्या में फोर्स तैनात किया हुआ है, जहां अब परिंदा भी पर नहीं मार सकता।

SOURCE ;- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *