• May 5, 2024 9:56 am

संत हिरदाराम की कुटिया में पहुंचीं महापौर पद की कांग्रेस प्रत्‍याशी विभा पटेल

 

14 जून 2022 | जिसके मन में सेवा का भाव होता है, उसे जनता भी चाहती है और परमात्मा भी उसे आगे बढ़ने का अवसर देते हैं। संत हिरदाराम जी के उत्तराधिकारी संत सिद्ध भाऊ ने मंगलवार को कुटिया पर उनसे मिलने पहुंची कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार विभा पटेल से यह बात कही।

संत सिद्ध भाउ ने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण करने वाले एवं सेवा का भाव रखने वालों को संत जी का आशीर्वाद जरूर मिलेगा, चाहे वह किसी भी पार्टी के हों। जो सेवा करेगा वही आगे बढ़ेगा। संत जी की कुटिया पर विभा पटेल के अलावा पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, मधु चांदवानी, लक्ष्मण राजपूत, आनंद साबधानी, राजू वर्मा, शीलेंद्र, सोनू तोमर, अशोक मारण, नानक चंदनानी, घनश्याम लालवानी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता त्रिलोक दीपानी एवं वरिष्ठ नेता नरेश ज्ञानचंदानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। विभा पटेल ने संत हिरदाराम नगर में जैन मंदिर, निरंजन धाम, गंगा धाम दरबार एवं स्वामी हरचू राम धाम में भी मत्था टेककर संत-महात्माओं का आशीर्वाद लिया।

करों के बोझ से त्रस्त है जनता

इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए विभा पटेल ने कहा कि भोपाल की जनता करों के बोझ से परेशान हैं। व्यापारियों पर भी लगातार करारोपण किया जा रहा है, लेकिन समस्याओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। भरपूर पानी होने के बावजूद लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। यह अव्यवस्था है। हम इसे दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने महापौर रहते हुए जल आवर्धन योजना के माध्यम से बैरागढ़ में जल संकट काक निदान कराया था, लेकिन अब फिर से संकट हो गया है। इधर भाजपा के संत हिरदाराम नगर मंडल के नेताओं ने भी व्यक्तिगत संपर्क शुरू कर दिया है। विभिन्न भागों से पार्षद पद के दावेदार स्थानीय नेता लगातार जनता के बीच जा रहे हैं।

सोर्स ;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *