• April 25, 2024 7:22 pm

सुविधा-अस्पतालों में इलाज के लिए लंबी लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा, इस एप से घर से ही कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

20 अक्टूबर 2021 | सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों को दिखाने के लिए अब मरीज को कतार में नहीं लगना पड़ेगा। एप पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद पूर्व निर्धारित तिथि व समय पर चिकित्सक को दिखाया जा सकेगा। अस्पतालों में लंबी लाइनों में लगनेे से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यहां स्वस्थ हरियाणा मोबाइल ऐप लांच किया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी मरीज प्रदेश के किसी भी नागरिक अस्पताल में अपना इलाज करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस ऐप के माध्यम से अस्पताल में जाने से पहले मरीज घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे और अस्पतालों में लोगों की भीड़ का सुव्यस्थित तरीके से प्रबंधन किया जा सकेगा। मरीज को किस डॉक्टर के पास जाना है। इससे मरीजों को लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और समय की बचत भी होगी।

मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे देख सकते हैं लैब रिपोर्ट

विज ने बताया कि इसके साथ डॉक्टर जो टेस्ट लिखेंगे और जो भी लैब की रिपोर्ट होगी इस ऐप के माध्यम मरीज घर बैठे ही ऐप से देख पाएंगे। उन्हें रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ऐप में मरीज की सारी हिस्ट्री स्टोर रहेगी, वह कभी भी देख सकता है।

ऐप की ये है मुख्य विशेषताएं

मरीजों का एडवांस रजिस्ट्रेशन, मरीजों का जनसांख्यिकीय विवरण (डेमोग्राफिक डिटेल्स) से भरा जा सकेगा, मरीज अपना भूतपूर्व रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड देख पाएंगे, मरीज किसी भी स्वास्थ्य संस्थान व ओपीडी का चयन कर सकेंगे। जांच रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेंगे। सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट का रिकॉर्ड तिथि अनुसार उपलब्ध होगा और निकटतम ब्लड बैंक की भी जानकारी उपलब्ध होगी।

Source :- अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *