• April 25, 2024 4:03 am

पानीपत- दो बदमाशों ने मोबाइल शोरूम से साढ़े 22 लाख के मोबाइल और चार लाख नकदी की चोरी, सीसीटीवी की डीवीआर तोड़ी

20 अक्टूबर 2021 | पानीपत की गीता कॉलोनी में चोरों ने सोमवार की रात को मोबाइल शोरूम के शटर को तोड़कर साढ़े 22 लाख रुपये के नए एवं पुराने मोबाइल और 4 लाख की नकदी चोरी कर ली। चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए, ताकि वारदात की फुटेज हाथ न लगे। चोरों ने इसके बाद 50 मीटर दूर फर्नीचर की दुकान में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। चोर इसके बाद जीटी रोड की ओर फरार हो गए।

चोरों की भागते हुए तस्वीरें एक दुकान के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सुबह शोरूम के मालिक ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। पुलिस एवं एफएसएल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और सबूत जुटाए। सिटी थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

इंसार बाजार निवासी बंटी ने बताया कि गीता कॉलोनी में उसकी बंटी टेलीकॉम के नाम से 9 साल से दुकान है। वह मोबाइल का होलसेल का काम करता है। दुकान पर राहुल, विक्की, चिंटू और साहिल सेल्समैन हैं। दुकान पर रिपेयरिंग के लिए 70 पुराने मोबाइल आए थे। उसने शनिवार को ऑनलाइन शॉपिंग कर 50-50 हजार रुपये के पांच मोबाइल मंगवाए थे। उसके पिता तिलकराज मार्केट से चार लाख रुपये पेमेंट रिकवर करके लाए थे।

विक्की को मंगलवार की सुबह मोबाइल की खरीदारी के लिए दिल्ली जाना था। इसलिए उसने कैश दुकान के गल्ले में ही छोड़ दिया। वह रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह साढ़े 6 बजे उसके पास उसके पड़ोसी दुकानदार नीलू छाबड़ा का फोन आया। उसने बताया कि उसकी दुकान का शटर खुला हुआ है।

सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा। दुकान की जांच की तो यहां से काफी मोबाइल व 4 लाख रुपये कैश चोरी मिला। पूरी जांच करने पर 60 पुराने, 5 नए मोबाइल चोरी मिले। चोरों ने सीसीटीवी की डीवीआर भी तोड़ दी। कुछ देर बाद पता चला कि कुछ दूरी पर जैन फर्नीचर के भी ताले टूटे मिले, लेकिन वहां कुछ चोरी नहीं हुआ।

छुट्टी पर था चौकीदार 

गीता कॉलोनी की इस मार्केट में दुकानदारों ने दुकानों की सुरक्षा के लिए चौकीदार सतबीर की नियुक्ति की है। सोमवार की रात सतबीर ने घर पर जरूरी काम के लिए छुट्टी ली थी। इसी रात को वारदात को अंजाम दिया गया। अब पुलिस चौकीदार से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है।

वारदात को अंजाम देकर दो युवक बिना नंबर की बाइक पर भागे

एक इलेक्ट्रानिक शोरूम के सामने लगे सीसीटीवी में दो युवक बिना नंबर की बाइक पर भागते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने कंबल ओढ़ा है। दोनों ने बीच में एक पॉलिथीन भी रखी है। दुकानदारों को शक है कि सुबह 4:48 बजे  बाइक पर भागने वाले युवक ही चोर हैं। पुलिस ने ये फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है।

Source ;-अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *