• May 1, 2024 7:32 am

राज्य में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट, राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

18 अप्रैल 2023 | देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की रफ्तार बीते एख सप्ताह से बढ़ गई है। राज्य में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को राज्य में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। राज्य में हर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार और प्रशासन अलर्ट हो गया है। पिछले 24 घंटे में 476 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, प्रदेश में 5620 लोगों की कोरोना जांच हुई है। आपको बता दें कि, कोरोना बुलेटिन के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या अब 2222 पहुंच गई है। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 8.47 प्रतिशत हो गई है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। मंत्री सिंहदेव ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। दवाइयों की उपलब्धता और कोविड प्रोटोकॉल को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं।

सोमवार को 22 जिलों में मिले मरीज
सोमवार को प्रदेश के 22 जिलों से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। राजधामी रायपुर में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 53 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा राजनांदगांव में 50, दुर्ग में 33, बालोद में 20, धमतरी में 21, बलौदाबाजार में 20, महासमुंद में 19, कोरबा में 28, सरगुजा में 36, कांकेर में 27 कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं, राजधानी रायपुर में कोविड के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। राहत की बात यह है कि सोमवार को कोविड के कारण राज्य में किसी नागरिक की मौत नहीं हुई है।

कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन
कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें। घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं।
सोर्स :- “नवभारतटाइम्स”                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *