• May 7, 2024 7:20 pm

IND vs SL पर कोरोना की मार, 13 जुलाई से नहीं शुरू होगी सीरीज, नई तारीखों का ऐलान जल्द

ByPrompt Times

Jul 10, 2021

भारत और श्रीलंका के बीच इस सीरीज का आयोजन असल में पिछले साल ही हो जाना था, लेकिन तब कोरोनावायरस के कारण इसे टालना पड़ा था और अब फिर महामारी ने इसे प्रभावित किया है.

10-जुलाई-2021 | भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka 2021) के बीच होने वाली वनडे-टी20 सीरीज पर कोरोनावायरस महामारी ने एक बार फिर क्रिकेट सीरीज पर बड़ा असर डाला है. 13 जुलाई से वनडे मैच के साथ शुरू होने वाली ये सीरीज अब कोरोना के कारण बदले हुए कार्यक्रम के साथ शुरू होगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के सपोर्ट स्टाफ के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण श्रीलंकाई बोर्ड (SLC) अपने खिलाड़ियों को कुछ और वक्त तक क्वारंटीन में रखना चाहता है, जिसके कारण सीरीज को 13 जुलाई के बजाए अब 17 या 18 जुलाई से आयोजित करने पर विचार हो रहा है. श्रीलंका दौरे पर गई शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ये सारे मैच कोलंबो में खेले जाने हैं.

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद श्रीलंकाई टीम के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर गुरुवार 8 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनमें संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का भी फिर से आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था, जिसमें टीम के डेटा एनालिस्ट जेटी निरोशन भी संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से ही सीरीज पर संकट मंडराने लगा था. श्रीलंकाई खिलाड़ी फिलहाल क्वारंटीन में हैं.

शनिवार को नई तारीखों को ऐलान

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड शनिवार 10 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अपने आधिकारिक प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स को सीरीज की नई तारीखों की जानकारी देगा और उसके बाद आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया जाएगा. 3 वनडे और 3 टी20 मैचों के इस पूरे दौरे की शुरुआत 13 जुलाई से वनडे सीरीज के साथ होनी थी. इसके बाद 21 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होना था.

इंग्लैंड की टीम में पाए गए थे कोरोना के मामले

श्रीलंकाई टीम हाल ही में इंग्लैंड का दौरा कर वापस लौटी है, जहां उसे वनडे और टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज के आखिरी वनडे मैच के बाद श्रीलंका के वापस लौटने से पहले ही इंग्लिश टीम में कोरोना के मामले आ गए थे. इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 4 सदस्य संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण पूरी टीम को आइसोलेट कर दिया गया था और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए नई टीम चुनी गई.

Source : “TV9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *