• June 2, 2024 10:46 am

Crossbeats के नए ब्लूटूथ ईयरबड्स लॉन्च, ENC के साथ मिलेगा 30 घंटे का बैटरी बैकअप

14जुलाई 2022 भारतीय टेक प्रोडक्ट कंपनी Crossbeats ने बुधवार को अपने Crossbeats Slide TWS ईयरबड्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Crossbeats Slide TWS ईयरबड्स स्लाइड-टू-ऑपन चार्जिंग केस डिजाइन के साथ आती है और इसमें 10mm Neodymium ऑडियो ड्राइवर मिलता है। कंपनी का दावा है कि Crossbeats Slide TWS को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 30 घंटे का बैटरी बैकअप लिया जा सकता है। चलिए जानते हैं इस ईयरबड्स में आपको और क्या- क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।

Crossbeats Slide TWS की कीमत

Crossbeats Slide TWS ईयरबड्स को 1,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस ईयरबड्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 1,799 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। अमेजन से Crossbeats Slide TWS की खरीदी पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट और ईएमआई ऑप्शन भी मिलेगा। Crossbeats Slide TWS के साथ एक साल की वारंटी भी मिलती है। Crossbeats Slide TWS ईयरबड्स को चारकोल ब्लैक (Charcoal Black), ऑलिव ग्रीन (Olive Green), और मिडनाइट ब्लू (Midnight Blue) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Crossbeats Slide TWS की डिजाइन और फीचर्स

Crossbeats Slide TWS ब्लूटूथ ईयरबड्स में वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग दी गई है। इस ईयरबड्स में Environmental नॉइस कैंसिलेशन (ENC) और बिल्ट इन लॉ लिटेंसी मोड (Low Latency) भी मिलता है। ईयरबड्स में 10mm Neodymium ऑडियो ड्राइवर मिलता है, जो रिच BASS के लिए ट्यून किया गया है। इस ब्लूटूथ ईयरबड्स में एआई वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट, चार माइक्रो फोन और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। ईयरबड्स का मेजरमेंट 120x94x34mm और वजन 110 ग्राम है।

Crossbeats Slide TWS की बैटरी

Crossbeats Slide TWS ईयरबड्स लंबी बैटरी बैकअप के साथ आते हैं, जो एक बार की चार्जिंग में 30 घंटे तक चल सकते हैं। ईयरबड्स में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस ईयरबड्स में Bluetooth v5.1 और मल्टी फंक्शन टच कंट्रोल मिलता है।

Source;-“अमर उजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *