• April 27, 2024 4:59 am

बेमौसम बारिश और तेज हवा से सब्जी फसल को नुकसान- किसान चिंतित

By

Feb 20, 2021
बेमौसम बारिश और तेज हवा से सब्जी फसल को नुकसान- किसान चिंतित

धमतरी बेमौसम बारिश और हवा तूफान से सब्जी फसल को नुकसान हुआ है। अंचल किसान इससे काफी चिंतित में हैं। लगातार मौसम में नमी बने रहने से तैयार हो रही सब्जी फसल में कीट व्याधि बढ़ने की आशंका है। धमतरी जिले के चारों ब्लाक में बड़े पैमाने पर सब्जी की फसल का उत्पादन किया जाता है।

धमतरी जिले में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से तैयार हो रही सब्जी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इसका आने वाले दिनों में ज्यादा पता चल पाएगा। बेमौसम बारिश से तैयार हो रही सब्जी फसल टूटकर गिर गई। इसी तरह कई जगह पौधों से फूल झड़ गए हैं। इसका छोटे और मझोले सब्जी उत्पादक किसानों को काफी असर पड़ा है। खरेंगा के सब्जी उत्पादक रेवाराम साहू, कोलियारी के जेठूराम सोनकर, पवन सोनकर, आमदी के जीवराखन देवांगन, राम कुमार देवांगन ने कहा कि तेज हवा और बेमौसम बारिश से सब्जी फसल को नुकसान हुआ है।
पौधों में डाली गई दवा बह गई। पोटियाडीह के नरोत्तम साहू, पवन देवांगन ने कहा कि बाड़ी में लगाए गए भांटा, करेला और टमाटर की फसल टूट कर जमीन में गिर गई। इससे फसल को नुकसान पहुंचा है। ग्राम देमार के किसान क्लब के अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, मनोज कुमार, देव कुमार ने कहा कि बेमौसम बारिश से धान की तैयार हो रही फसल को खास नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन सब्जी फसल पर असर पड़ा है। अचानक बारिश और आंधी तूफान से नुकसान की भरपाई करना मुश्किल हो जाता है।

कीट विशेषज्ञों से लें सलाह
संबलपुर कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डा. एसएस चंद्रवंशी ने कहा कि मौसम में एकाएक बदलाव से कीटों को पनपने का अवसर मिल जाता है। गर्मी सीजन के हिसाब से लगाई गई सब्जी फसल को यदि उचित तापमान न मिले तो फसल के नुकसान का अंदेशा बना रहता है।

यदि लगाई गई फसल में कीट दिख रहे हों तो कीट विशेषज्ञों से जानकारी लेकर उचित दवा का छिड़काव करें। इससे बीमारी पर रोक लग पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *