• May 8, 2024 4:23 am

कटघोरा वनमण्डलाधिकारी के सामने झुकती सरकार

By

Feb 20, 2021
कटघोरा वनमण्डलाधिकारी के सामने झुकती सरकार
  • क्या है असली कारण पारिवारिक स्नेह या धनबल आखिर क्यों अपाहिज की तरह लाचार है वन विभाग और ये सरकार
  • कटघोरा वनमण्डलाधिकारी श्रीमती समां फारूकी शुरू से ही अपने विवादित कार्यशैली हेतु शुर्खियो में बनी रही है

दिनाँक 15/02/2021 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा जिला कलेक्टर भवन का घेराव कर कटघोरा DFO को हटाए जाने की मांग की गई एवं कटघोरा DFO के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाए गए साथ ही साथ भूपेश बघेल एवं वनमंत्री मुर्दाबाद के नारों से गुंजा कलेक्टर भवन आखिर क्यों काँग्रेस सरकार एवं वन विभाग समां फारूकी के सामने अपाहिज की तरह अपने घुटने टेक रही है.

वन मंत्री के करीबी होने का उठा रही गलत फायदा या धनबल के तले दबे है सारे अधिकारी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा 2 से 3 हजार की संख्या में कलेक्टर भवन का घेराव करना एवं DFO की लगातार शिकायत एवं भ्रष्टाचार के आरोपो के साथ भी लगातार कटघोरा वनमण्डल में जमे रहना सरकार की नाकामी को बखूबी दर्शाता है.
एक ओर अपनी स्वच्छ छवि के लिए मशहूर है वन मंत्री महोदय वही दूसरी ओर खूद के विभाग की नाकामी के तले दबते जा रहे है. आखिर कब तक आपसी स्नेह एवं धनबल के सामने घुटने टेकती रहेगी सरकार ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *