• April 27, 2024 6:55 am

गोरखपुर में 5 साल के मासूम की हत्‍या कर खेत में फेंकी लाश, हाथ बंधे और मुंह में ठूंसा गया था कपड़ा

ByPrompt Times

Apr 8, 2022

दिनांक : 08 अप्रैल 2022, दिन : शुक्रवार

गोरखपुर के  पिपराइच क्षेत्र के मटिहनिया सोमाली गांव में छत पर मां के साथ सो रहे पांच साल के बच्चे की गुरुवार की सुबह गन्ने के खेत में लाश मिली। मासूम की निर्मम हत्या की गई थी। हत्यारों ने उसके..

गोरखपुर के  पिपराइच क्षेत्र के मटिहनिया सोमाली गांव में छत पर मां के साथ सो रहे पांच साल के बच्चे की गुरुवार की सुबह गन्ने के खेत में लाश मिली। मासूम की निर्मम हत्या की गई थी। हत्यारों ने उसके दोनों हाथ पीछे कर बांध दिए थे और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

मटिहनियां सोमाली गांव निवासी दिलीप निषाद बुधवार की रात में खाना खाने के बाद पत्नी सुमन देवी, 7 वर्षीय बेटे नरेंद्र और 5 वर्षीय बेटे गजेंद्र के साथ छत पर सोने चले गए। भोर में तकरीबन 4 बजे दिलीप की नींद खुली। उन्होंने देखा कि उनका छोटा बेटा गजेंद्र बिस्तर पर नहीं था। उन्होंने पत्नी सुमन को जगाया और गजेंद्र के बारे में पूछा। इसके बाद दोनों बच्चे की तलाश करने लगे। कुछ सुराग नहीं मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। दिलीप के घर से रोने-बिलखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी वहां पहुंच गए और सभी ने गजेंद्र की तलाश शुरू कर दी। गजेंद्र का कहीं कोई पता नहीं चला तो गांव के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी।

मासूम बच्चे के गायब होने की खबर मिलते ही पिपराइच पुलिस गांव में पहुंच गई। पुलिस ने भी ग्रामीणों के साथ बच्चे की तलाश शुरू कर दी। लोगों ने गांव के बाहर खेत-खलिहानों के साथ ही तालाब में देखा लेकिन कुछ पता नहीं चला।

11 बजे गन्ने के खेत में मिली लाश

पुलिस के साथ ही मटिहनियां सोमाली गांव के लोग भी बच्चे की तलाश कर रहे थे। तकरीबन 11 बजे गांव के पश्चिम सरकारी ट्यूबवेल के पास रामानंद सिंह के गन्ने के खेत में लोगों ने बच्चे की लाश देखी। बच्चे की निर्ममता पूर्वक हत्या की गई थी। उसके दोनों हाथ पीछे कर काले रंग के कपड़े से बंधे थे। मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया था। इसके साथ ही उसके सिर को काले रंग के झोले से ढक दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चे की लाश अर्धनग्न हालत में पड़ी थी। उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं दिख रहे थे।

रात में मंदिर में चल रहा था कीर्तन

दिलीप के घर के सामने सड़क की दूसरी तरफ हनुमान मंदिर है। मंदिर में बुधवार की रात कीर्तन हो रहा था। दिलीप ने बताया कि रात तकरीबन 11.30 बजे तक कीर्तन चला। दिलीप का घर गांव के बाहर सड़क के किनारे स्थित है। घर के बाहर से ही खुले में छत पर जाने के लिए सीढ़ी बनी हुई है। उसके घर के सामने से उत्तर-दक्षिण दिशा में सड़क गांव में जाती है।

बच्चे  के मामा ने कराई तलाश

ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे के लापता होने की सूचना पाकर उसका मामा धनंजय साहनी भी पहुंच गया। वह बच्चे की तलाश करते हुए गांव के पूरब तकरीबन 300 मीटर दूर गन्ने के खेत के पास पहुंचा। उसके पीछे-पीछे दर्जन भर लोग थे। उसे गन्ने के खेत के अंदर गए किसी व्यक्ति के पैर के निशान दिखे। उसी निशान को देखते हुए वह गन्ने के खेत के अंदर चला गया। खेत में गजेंद्र की अर्धनग्न लाश पड़ी थी।

पोस्टमार्टम के बाद मासूम के शव को दफनाया

पोस्टमार्टम के बाद शाम को मासूम गजेन्द्र के शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। देर शाम को गांव के सिवान में शव को दफना दिया गया। उधर, पिपराइच पुलिस ने मृतक के पिता दिलीप निषाद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 363, 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

बच्चे के लापता होने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और उसकी तलाश में जुट गई थी। इसी बीच गन्ने के खेत में बच्चे की लाश मिली। उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *