• April 30, 2024 8:03 am

कर्जदार पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के पास है अकूत दौलत, 60 की उम्र में की थी पांचवीं शादी

ByADMIN

Mar 4, 2024

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान का 2024 चुनाव जितना उतार-चढ़ाव वाला रहा वैसी ही शहबाज शरीफ की शादीशुदा जिंदगी भी है. पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के पास दौलत का अंबार है, साथ ही उन्होंने कई शादियां की हैं. वे पाकिस्तान के मामूली राजनेता नहीं हैं बल्कि एशिया के बड़े बिजनेसमैनों में गिने जाते हैं.

लंबे समय तक चली सियासी उठा-पटक के बाद पाकिस्तान को शहबाज शरीफ के रूप में 24वां प्रधानमंत्री मिल गया है. PTI और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के विपक्षी उम्मीदवार उमर अयूब खान को हरा शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. चुनाव के बाद नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया था. शहबाज शरीफ ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत पंजाब प्रांत से की थी, शहबाज पंजाब के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

राजनेता होने के साथ साथ शहबाज पाकिस्तान के बड़े कारोबारियों में से एक हैं. उनका नाम एशिया के बड़े अमीरों में आता है, शहबाज के रिश्ते पाकिस्तान आर्मी के साथ हमेशा से अच्छे रहे हैं. शहबाज अपनी निजी जीवन की वजह से भी कई बार चर्चाओं में रहें हैं. शहबाज शरीफ ने अब तक 5 शादियां की हैं, जिनमें 3 बीवियों से उनका तलाक हुआ जबकि दो अभी उनके साथ रहती हैं.

शहबाज शरीफ के पास कितनी दौलत?

शहबाज की संपत्ति पाकिस्तान के मुकाबले विदेश में ज्यादा है. 2015 में पाकिस्तान चुनाव आयोग में दायर संपत्ति के मुताबिक लंदन में उनकी संपत्ति की वेल्यू लगभग 153 मिलियन रुपये थी और पाकिस्तान में 108.24 मिलियन रुपये. शरीफ की कुल संपत्ति देखी जाए तो 262.29 मिलियन रूपये थी. इसके अलावा शरीफ के ऊपर करीब 130.22 मिलियन की लाइबिलिटीज भी थीं, जिनको निकालने के बाद शहबाज की नेटवर्थ 132.6 मिलियन तक जाती है. पाकिस्तान भले ही गरीबी की मार झेल रहा हो लेकिन वो पाकिस्तान के सबसे अमीर राजनेताओं में से हैं.

5 निकाह और तीन तलाक

खबरों के मुताबिक शहबाज शरीफ ने अपनी पहली शादी घर वालों की बिना मर्जी के 1973 में 23 साल की उम्र में की थी. शहबाज की पहली शादी नुसर्त शहबाज से हुई जिनसे उनके 4 बच्चें हैं. नुसर्त शहबाज की मृत्यु के बाद 43 साल की उम्र में शहबाज ने पाकिस्तान की मॉडल आलिया हनी से 1993 में दूसरी शादी की. उनकी दूसरी शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और दोनों ने एक दूसरे से तलाक ली. तलाक के कुछ दिन बाद ही आलिया की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसका बाद शहबाज ने 1993 में निलोफर खोसा से शादी की ये शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई.

दो नाकाम शादियों के बाद शहबाज कुछ सालों तक अकेले रहे और 2003 में उन्होंने चौथी शादी की. इस बार शहबाज ने पाकिस्तानी लेखक, कार्यकर्ता, सोशलाइट और कलाकार तहमीना दुर्रानी से शादी की. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने आठ साल के प्रेम संबंध के बाद गुपचुप तरीके से शादी करी थी. 2012 में 60 साल की उम्र में शाहबाज ने एक बार फिर पांचवीं शादी की और इस बार उन्होंने कुलसूम हयी नाम की लड़की से शादी की. ये शादी बेहद गुप्त तरीके से की गई थी, रिपोर्ट के मुताबिक दोनों का अब तलाक हो चुका है. इससे पहले कलसुम हया ने उन सभी दावों का खंडन किया है जिनमें शाहबाज शरीफ के साथ उनकी शादी के बारे में बताया गया था.

स्रोत :- ” TV9 भारतवर्ष ”   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *