• May 5, 2024 12:32 pm

 डिप्टी सीएम बोले- यूपी में 100 फीसदी कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य पूरा

27 जून 2022 | उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि यूपी में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। अब बच्चों के वैक्सीनेशन पर पूरा जोर है।

यूपी में वयस्कों के कोरोना टीकाकरण का काम 100 फीसदी पूरा हो गया है। जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। अब बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।

सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ये बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार कार्य किया गया और सफलता प्राप्त हुई है।

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। रविवार को प्रदेश में 574 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में 525 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3653 हो गई है।

सोर्स ;-“अमर उजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *