• May 5, 2024 8:27 am

दीपोत्सव में घरों में जगमगाएंगे देसी दीये, रोशन कर रहीं देसी लाइट व झालर

ByPrompt Times

Nov 11, 2020
दीपोत्सव में घरों में जगमगाएंगे देसी दीये, रोशन कर रहीं देसी लाइट व झालर

रायपुर। इस साल दीपावली का त्योहार हम सभी के लिए खास होने वाला है, क्योंकि हमारे घरों में देसी दीये ही जगमगाएंगे और देसी लाइट व झालर घरों को रोशन करेंगी। कारोबारियों ने अपने संस्थानों में इस बार विशेष तौर पर देसी उत्पाद ही बिक्री के लिए रखे हैं। वहीं, उपभोक्ता भी जागरूकता दिखा रहे हैं। वे खरीदी से पहले पूछ रहे हैं कि उत्पाद चाइनीज तो नहीं हैं? नईदुनिया ने इस साल जून से ही चाइना उत्पादों के बहिष्कार और देसी उत्पादों के इस्तेमाल की मुहिम छेड़ी है। इस मुहिम के साथ कैट, चेंबर व दूसरे व्यावसायिक संगठन के साथ स्वदेशी जागरण मंच भी जुड़ गया है।

इन दिनों बाजारों में दुकानों के साथ ही विभिन्ना मार्गों पर देसी दीये और सजावटी उत्पाद बेचे जा रहे हैं। विदेशी सजावटी उत्पादों के स्थान पर भगवान की छोटी-छोटी मूर्तियां, बस्तर आर्ट, लकड़ी के उत्पाद बिक रहे हैं। ग्राहक भी इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ता भी इस साल देसी उत्पादों की ही मांग कर रहे हैं।

30 फीसद कम प्रदूषण करेंगे पटाखे

पटाखों को देखें तो इस साल बाजार से विदेशी पटाखे गायब हैं। खास बात यह कि ग्रीन पटाखे ही मिल रहे है। ये पटाखे अपेक्षाकृत 30 फीसद कम प्रदूषण करेंगे। पटाखा कारोबारियों का कहना है कि पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ही ऐसे पटाखे बाजार में लाए गए हैं, दुकानों में देसी पटाखे ही बेचे जा रहे हैं।

त्योहारी सीजन में चाइना को लगेगा 40 हजार करोड़ का झटका

दीपावली के अवसर पर हर साल चीन के उत्पादों की खूब बिक्री होती थी। चाइनीज पटाखों के साथ ही सजावटी उत्पाद बाजार में हाथों हाथ बिकते थे, लेकिन इस साल इसके उलट स्थिति है। व्यावसायिक संगठनों ने सभी व्यापारियों से स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वे अपने संस्थान में चाइनीज उत्पाद न रखें। देसी दीये, लाइटिंग, झालर व सजावटी उत्पाद को ही बढ़ावा दें। बाजार की तैयारी, स्वदेशी उत्पादों की बिक्री और खरीदारी को देखते हुए कहा जा सकता है कि निश्चित रूप से इस साल त्योहारी सीजन में चीन को 40 हजार करोड़ का झटका लगने वाला है।- अमर पारवानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कैट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *