• May 10, 2024 1:18 am

यूपी में खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल… केरल में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर अटैक

आज केरल में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों हैं. पीएम ने एक रैली में राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता को यूपी की खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया. उधर, राहुल के हेलिकॉप्टर की तमिलनाडु में चुनाव अधिकारियों ने जांच की है.

 केरल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी पर तंज कसा. अलाथुर (आलतूर) में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता को यूपी में अपनी खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने केरल में अपना नया ठिकाना बना लिया है. उनका इशारा अमेठी की तरफ था, जहां से पिछली बार राहुल चुनाव हार गए थे. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव जीतने के लिए केरल में कांग्रेस ने उस संगठन के पॉलिटिकल विंग से बैकडोर समझौता किया है, जिसको देशविरोधी प्रवृत्ति के लिए बैन किया गया है… कांग्रेस के युवराज केरल के लोगों से वोट तो मांगेंगे लेकिन आपके हक में आपके मुद्दों पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे. पीएम ने कहा कि केरल के लोगों को एलडीएफ और यूडीएफ दोनों से सावधान रहना है.

मोदी ने आगे कहा कि केरल में भले ही कांग्रेस पार्टी लेफ्ट के लोगों को आतंकवादी कहती है लेकिन दिल्ली में ये लोग एक साथ बैठकर एक ही थाली में खाते हैं. दूसरी तरफ, लेफ्ट वाले कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाते थे, अब वे खुद उनसे परिवारवाद के फायदे क्या हैं, इसके टिप्स ले रहे हैं. ये लोग इंडी अलायंस बनाकर साथ आए हैं क्योंकि ये जानते हैं कि मोदी इनके लूट के सब ठिकानों पर ताला लगा रहा है. चाहे लेफ्ट हो या कांग्रेस सबके निशाने पर मोदी है.

लेफ्ट का एक ही कैरेक्टर…

पीएम ने कहा कि आज भाजपा के शासन में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन LDF और UDF केरल को पीछे धकेल रहे हैं. ये लोग नेशनल हाईवेज के प्रोजेक्ट भी रोकना चाहते हैं क्योंकि लेफ्ट सरकारों का एक ही कैरेक्टर है, चाहे वह त्रिपुरा हो, बंगाल में रहे हों, केरल में भी जब मौका मिलता है ऐसा ही करते हैं. उन्होंने कहा कि लेफ्ट वालों का कैरेक्टर है- जहां लेफ्ट का शासन होता है वहां कुछ भी बाकी नहीं रहता और कुछ भी सही नहीं होता. इन्होंने बंगाल को बदहाल बनाया, ये त्रिपुरा में त्रासदी लाए वही काम केरल में कर रहे हैं. आज केरल जैसे शांतिप्रिय राज्य में हिंसा-अराजकता आम हो गई है. आज केरल में राजनीतिक हत्याएं कराई जाती हैं. सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों को सरकारी संरक्षण मिलता है. हमारे बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं.

मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं…

मोदी ने आगे आरोप लगाया कि यहां सीपीएम के मुख्यमंत्री तीन साल से लगातार झूठ बोले रहे हैं कि कोऑपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को उनका पैसा वापसा मिलेगा. ये आपका सेवक मोदी है जिसने इस केस की जांच करवाई. अब तक स्कैम करने वालों की करीब 90 करोड़ की संपत्ति भारत सरकार की एजेंसी ईडी ने अटैच कर ली है. मैं इस बारे में कानूनी सलाह ले रहा हूं कि जिनके पैसे डूब गए हैं, कैसे ऐसे गरीबों को उनका पैसा वापस करूं. सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. बीजेपी सरकार पहले भी देश में 17000 करोड़ रुपये ऐसे स्कैम पीड़ितों को वापस दिला चुकी है

उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य के लिए फैसले लेने का चुनाव है. कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि कमजोर देश की बना दी थी, बीजेपी सरकार ने भारत को एक मजबूत देश बनाया है. आज जब कोई भारतीय विदेश जाता है, गल्फ जाता है तो उसे सम्मान से देखा जाता है. आज का भारत युद्ध में फंसे अपने नागरिकों को रेस्क्यू करने की ताकत रखता है. आज का भारत स्वदेशी वैक्सीन बनाता है और विदेश की सहायता भी करता है. पीएम ने कहा कि पिछले 10 साल में जो कुछ हुआ, वो तो ट्रेलर है.

पीएम ने कहा कि केरल में पानी का संकट यहां की सरकार की विफलता का प्रमाण है. मैं गारंटी देता हूं, मैं हर घर नल से जल पहुंचाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अगले 5 वर्षों के लिए विकास और विरासत दोनों का विजन सामने रखा है. हम केरल को हाइवे, एक्सप्रेसवे, हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेनों के नेटवर्क से जोड़ेंगे. पीएम ने केरल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही. पीएम ने कहा कि जैसे पश्चिम भारत में बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है, उसी तरह से नॉर्थ, साउथ और ईस्ट में बुलेट ट्रेन के सर्वे का काम शुरू किया जाएगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source zee news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *