• May 20, 2024 5:40 am

रूम हीटर चलाते समय ना करें ये गलती, हो सकता है नुकसान, आज ही जान लें इसे यूज करने का सही तरीका

ByADMIN

Jan 11, 2024 ##prompt times

11 जनवरी 2024

सर्दियों में रूम हीटर ना इस्तेमाल हो ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि रूम हीटर ही वो जरिया है जिसकी बदौलत ज्यादातर घरों में लोग सर्दी से बचाव करते हैं। रूम हीटर तकरीबन आधे घंटे में पूरे कमरे को गर्म कर देता है। अगर ज्यादा क्षमता का रूम हीटर हो तो इससे गर्मी भी ज्यादा पैदा होती है हालांकि अगर रूम हीटर का सही इस्तेमाल ना पता हो तो इससे कई तरह की दिक्कतें भी हो सकती हैं। आज हम आपको रूम हीटर इस्तेमाल करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपको और आपके घर में मौजूद परिवार के सदस्यों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं पेश आएगी।

हमेशा ऑफ करके करें इस्तेमाल

ज्यादातर रूम हीटर की मैक्सिमम बॉडी मेटल की बनी होती है ऐसे में अगर आपको इसे उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट करना है तो सबसे पहले इसे सॉकेट से अलग कर लें जिससे आप निश्चिंत हो जाएंगे कि इसमें करंट नहीं आएगा। कई बार ऐसा देखा गया है कि रूम हीटर की बॉडी में करंट आता रहता है। अगर आप इसे उठाते हैं तो यह करंट आपको भी लग सकता है ऐसे में सबसे पहले सॉकेट से इसे अलग करना चाहिए फिर इसे कहीं पर रखना चाहिए।

बच्चों की पहुंच से रखे दूर

अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आपको रूम हीटर को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जो उनकी पहुंच से काफी दूर हो क्योंकि अगर बच्चों का हाथ इसमें चला जाता है तो करंट लगने की संभावना रहती है ऐसे में रूम हीटर को हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

बंद कमरे में ना करें इस्तेमाल 

कुछ लोग बंद कमरे में रूम हीटर को लगाकर छोड़ देते हैं और उन्हें लगता है कि रूम गर्म हो जाएगा। खुदा भी ऐसा ही है लेकिन अगर ज्यादा देर तक ऐसा किया जाए तो रूम की ऑक्सीजन पूरी तरह से जल जाएगी और आप को सांस लेने में मुश्किल होने लगेगी। आपको हमेशा रूम हीटर दरवाजा खोल कर ही इस्तेमाल करना चाहिए यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है और कमरे में मौजूद ऑक्सीजन का लेवल खतरनाक स्तर तक कम कर देता है।

कमरे में रखे पानी से भरा हुआ बर्तन

अगर आप रूम हीटर को लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने कमरे के कोने में एक पानी से भरा हुआ बर्तन जरूर रखें इससे कमरे में मौजूद नमी कम नहीं होगी।

सोर्स नवभारतटाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *