• May 19, 2024 7:30 am

पुणे में 51 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, पांच लोग गिरफ्तार

ByADMIN

Aug 28, 2023 ##prompt times, ##pune

अगस्त 28 2023 ! बई राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने यहां 50.65 करोड़ रुपये मूल्य का 101.31 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ ‘मेथाक्वालोन’ बरामद किया और इसकी तस्करी में कथित रूप से शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डीआरआई की क्षेत्रीय इकाई ने 22 अगस्त को पुणे में तेलंगाना नंबर प्लेट वाली एक कार को रोका, जिसमें उसे प्लास्टिक के कंटेनरों में रखा मादक पदार्थ बरामद किया गया. इस मामले की अब डीआरआई विस्‍तृत जांच में जुटी है.

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान डीआरआई ने स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा से पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

आरोपी मन: प्रभावी पदार्थों की अवैध बिक्री, खरीद, परिवहन और निर्यात में लगे हुए थे. अधिकारी ने कहा, यह कार्टेल विभिन्न राज्यों में फैला हो सकता है और इसके विदेशी कनेक्शन भी हो सकते हैं. इस मामले में विस्‍तृत जांच की जा रही है.

सोर्स : NDTV इंडिया”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *