• May 8, 2024 11:17 am

भोपाल में कारवां रिसोर्ट के मालिक के ठिकानों पर ED की रेड, 88 लाख से ज्यादा कैश मिला

13 अप्रैल2022 | भोपाल में आरपीएम सोनिक एडवेंचर और कारवां रिसोर्ट के मालिक संजय विजय शिंदे के घर ED (प्रर्वतन निदेशालय) की रेड पड़ी है। ED ने संजय विजय शिंदे के खिलाफ दायर मनी लॉन्ड्रिंग केस में भोपाल और गोवा के 4 ठिकानों पर एक साथ रेड डाली है। शिंदे का नाम पनामा पेपर लीक केस में जुड़ा था। अब तक की छापेमारी में 88 लाख 30 हजार रुपए से ज्यादा का कैश मिला है। कुछ दस्तावेज भी ED ने कब्जे में लिए हैं। जांच जारी है। पुलिस ने संजय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि संजय के फॉरेन में भी इंवेस्टमेंट्स हैं। ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह और सिंगापुर की बैंकों समेत संजय के कुल 31 करोड़ रुपए दुनिआ की अलग-अलग बैंक में डिपॉजिट हैं। संजय के खिलाफ काले धन के प्रावधानों के तहत संजय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

MP के मदरसों में भी अनिवार्य हो सकता है राष्ट्रगान
उत्तरप्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान की अनिवार्यता होने के बाद मध्यप्रदेश की सियासत में भी इसकी एंट्री हो गई है। मदरसे में राष्ट्रगान की अनिवार्यता पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- ये विचारणीय बिंदु है, विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान देश का है, राष्ट्रगान सब जगह होना चाहिए। हम भी चाहते हैं। इस मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम पाकिस्तान में तो नहीं कह रहे कि राष्ट्रगान कराओ। यदि ऐसा निर्णय होता है, तो स्वागत योग्य है। 

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *