• April 27, 2024 11:40 am

भोपाल में DPS, सेज इंटरनेशनल समेत 40 से ज्यादा स्कूलों को आया धमकी भरा ईमेल

13 अप्रैल2022 | भोपाल में CBSE बोर्ड के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी झूठी निकली। स्कूलों की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस कमिश्नर भोपाल मकरंद देउस्कर ने बयान जारी कर कहा अब तक कि जांच में कुछ भी नहीं निकला। जिसने भी यह किया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सायबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले इन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ईमेल जिस ID से आया, वो रशियन गर्ल के नाम पर बना है। ईमेल में दो पावरफुल बम से स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। CBSE स्कूलों में फिलहाल टर्म-2 के 10th के फाइनल एग्जाम चल रहे हैं।

इससे पहले बम की धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी स्कूलों में जांच शुरू कर दी। बॉम्ब डिस्पोजल यूनिट ने भी सर्चिंग की। दोपहर 2.30 बजे तक पुलिस 10 से ज्यादा स्कूलों की जांच कर चुकी थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। स्कूलों को मिले ई-मेल की भाषा एक समान थी। 8 अप्रैल को इसी तरह के मेल बेंगलुरु के स्कूलों को भी मिले थे।

पुलिस कमिश्नर देउस्कर ने कहा मामले की जांच की जा रही है। यह ई-मेल कहां से और कैसे भेजे गए? इसकी जांच भी साइबर टीम कर रही है।

इन स्कूलों में आए धमकी भरे ई-मेल मिले
भोपाल में CBSE के 7 मिशनरी स्कूलों के अलावा सागर पब्लिक स्कूल, सेज इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, DPS स्कूल, आनंद विहार स्कूल और IES पब्लिक स्कूल को भी धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने इस संबंध में किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की है। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि सागर पब्लिक स्कूल, DPS और सेंट जोसेफ स्कूल को धमकी मिली है। किसी भी सरकारी या एमपी बोर्ड के स्कूल को अभी तक इस तरह का कोई ई-मेल नहीं मिला है। हम स्कूल प्रबंधन और पुलिस से संपर्क में हैं। जांच कर रहे हैं।

ई-मेल एड्रेस डिलीट!
ई-मेल एड्रेस [email protected] से स्कूलों को ई-मेल किए गए हैं। इसे लेकर जब दैनिक भास्कर ने गूगल पर जाकर सर्च किया तो इस आईडी से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। माना जा रहा है कि ई-मेल आईडी डिलीट कर दी गई है।

आनंद विहार स्कूल की ओर से शिकायत की गई
आनंद विहार स्कूल मैनेजमेंट ने इस संबंध टीटी नगर पुलिस से शिकायत की है। इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार 50 से ज्यादा ई-मेल आए हैं। इनमें कहा गया है कि आपके स्कूल में 2 पावरफुल बम रखे हैं।

स्कूलों की संख्या 40 से ज्यादा पहुंची
IES स्कूल के एमडी ने बताया कि उनके स्कूल को भी धमकी मिली है। टर्म-2 की परीक्षा चल रही है। अभी परीक्षा पूरी हुई। शनिवार को भी परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। अभी तक स्कूलों ने परीक्षा टाले जाने का निर्णय नहीं लिया है।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *