• May 3, 2024 3:29 pm

अम्बिकापुर में कुर्की और नाम सार्वजनिक करने का असर, बढ़ गई नगर निगम की राजस्व वसूली

19 अप्रैल 2023 |  अम्बिकापुर (Ambikapur) नगर निगम (Municipal Corporation) इस बार भी अपने संपत्तिकर वसूली के लक्ष्य को पूर्ण नहीं कर पाया है. हालांकि विगत वर्ष हुई वसूली की तुलना में इस बार इसमें वृद्धि हुई है और अभी भी अधिकारी अप्रैल महीने में लक्ष्य पूर्ति की बात कह रहे है.

वहीं इस बार नगर निगम द्वारा बकायादारों को जारी किए गए कुर्की के नोटिस और नाम सार्वजानिक किए जाने का भी असर हुआ है. यही वजह है कि राजस्व वसूली की स्थिति में सुधार आया है. अब तक 20 करोड़ के निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 15 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की जा चुकी है.  नगर निगम को प्रतिवर्ष संपत्ति कर, समेकित कर और अन्य करों के माध्यम राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया जाता है.

इतना रखा था राजस्व वसूली का लक्ष्य

इस राजस्व के माध्यम से ही नगर निगम द्वारा अनेकों कार्य किए जाते हैं. साथ ही विकास कार्य भी कराए जाते हैं. नगर निगम को इस बार सभी मदों को मिलाकर कुल 20 करोड़ 74 लाख रुपये के कर वसूली का लक्ष्य दिया गया था. इसके बाद से ही नगर निगम द्वारा राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे थे. राजस्व वसूली के मामले में निगम के लिए सबसे बड़ी चुनौती बड़े बकायादार हैं. नगर निगम ने इनमें से 2 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि अटका कर बैठे 148 बड़े बकायादारों की सूची भी सार्वजनिक कर दी थी. यही नहीं कुछ लोगों को निगम ने नोटिस भी जारी किया.

नगर निगम आयुक्त ने शुरू की पहल

नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा शुरू की गई इस पहल का यह परिणाम हुआ कि नगर निगम अम्बिकापुर के बड़े बकाएदार जो वर्षों से करों का भुगतान नहीं कर रहे थे. उन्होंने भी अपनी राशि जमा की. इस बार नगर निगम ने 31 मार्च तक संपत्ति कर के लिए निर्धारित सवा सात करोड़ के लक्ष्य की तुलना में 5 करोड़ 69 लाख रुपये से अधिक की राशि वसूली कर 80 फीसदी लक्ष्य पूरा किया. इसके साथ ही निगम आयुक्त ने दुकान किराया के लंबित भुगतान को लेकर भी बकायदारों को विशेष योजना प्रदान की. अब यह योजना अगले तीन वर्षों तक लोगो को नहीं मिल पाएगी.

यही वजह है कि इस वर्ष नगर निगम के 1.70 करोड़ के लक्ष्य की तुलना में 1 करोड़ 56 लाख रुपये के साथ 92 फीसदी तक का लक्ष्य पूरा किया. निगम ने इस बार दुकान किराये के लक्ष्य में भी वृद्धि कर दी थी. उसे इसका बेहतर परिणाम भी मिलता नजर आ रहा है. हालांकि समेकित और जल कर वसूली में निगम को थोड़ी निराशा हाथ लगी है, लेकिन अधिकारी अप्रैल महीने में इस निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की बात कह रहे है.

वसूली का कार्य जारी

नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने बताया कि राजस्व वसूली का कार्य जारी है. इस बार हमने संपत्ति कर के साथ ही दुकान किराया वसूली में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले वर्ष नगर निगम ने 76 फीसदी लक्ष्य हासिल किया था. वहीं इस वर्ष हम 85 फीसदी लक्ष्य हासिल कर चुके हैं. कर वसूली में वृद्धि हुई है और अप्रैल तक का समय हमें दिया गया है. इसमें लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *