• May 19, 2024 9:58 am

महाराष्ट्र की महाभारत के बीच पीएम मोदी से मिले एकनाथ शिंदे, क्या राउत की भविष्यवाणी और पवार के पोस्टर से लगा डर?

22 जुलाई 2023 ! इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र की सियासत में आए ‘भूकंप’ के झटके अभी खत्म नहीं हुए हैं. अजित पवार जैसे ही एकनाथ शिंदे सरकार में उप मुख्यमंत्री बने, वैसे ही राजनीति के जानकार CM शिंदे की कुर्सी के किसी भी पल टूट जाने की भविष्यवाणी करने लग गए. उद्धव ठाकरे गुट के नेता और शिंदे के पूर्व सहयोगी संजय राउत तो खुलकर इस बात को कह चुके हैं. अब इन्हीं संभावनाओं और कयासों के बीच एकनाथ शिंदे दिल्ली पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र में चल रही महाभारत के बीच शिंदे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं.

दिल्ली में शिंदे की पीएम मोदी और अमित शाह की मुलाकात को लेकर कयासों का बाजार और भी गर्म हो गया है. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को सीएम शिंदे ने एक सद्भावना मुलाकात बताया है. शिंदे ने कहा कि उन्होंने परिवार समेत प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. सीएम शिंदे का कहना है कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से उनकी हाल ही में महाराष्ट्र में आई आपदाओं को लेकर चर्चा हुई. हालांकि जानकारों का कहना है कि महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर शिंदे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे हैं.

दरअसल राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अजित पवार के बीजेपी के साथ आ जाने से शिंदे के ऊपर बीजेपी की निर्भरता खत्म हो गई है. वहीं अजित पवार में बीजेपी को संभावनाएं नजर आ रही हैं, जिसके चलते आने वाले समय में कभी भी उनके सीएम बनने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है. वहीं शुक्रवार को अजित पवार के घर के बाहर उनको सीएम बताते हुए पोस्टर भी लगाए गए. जानकारों की मानें तो इससे भी शिंदे की टेंशन बढ़ गई.

इसके पीछे एक और कारण बताया जा रहा है. वो है शिंदे के दिल्ली आने की टाइमिंग. दरअसल आज यानी 22 जुलाई को ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मौजूदा डिप्टी सीएम अजित पवार का जन्मदिन है. हालांकि शिंदे एक दिन पहले यानी कल ही उन्हें जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंच गए थे, जिसके फोटो उन्होंने ट्वीट भी किए और आज यानी 22 जुलाई को वो दिल्ली में हैं. हालांकि शिंदे द्वारा अजित पवार को बधाई देने की न कोई जानकारी सामने नहीं आई न ही कोई फोटो. बस शिंदे ने बधाई का संदेश जरूर ट्वीट कर दिया.

यहां संजय राउत के बयान भी शिंदे के जेहन में संशय की स्थिति बढ़ा रहे हैं. राउत का कहना है कि फडणवीस और अजित पवार ही शिंदे का करेक्ट कार्यक्रम करेंगे और ये सब स्क्रिप्टेड है. हालांकि फडणवीस और अजित पवार इस तरह की संभावनाओं से इनकार कर चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र की राजनीति पर नजर रखने वालों की मानें तो सूबे में पिछले कुछ वर्षों से हुए घटनाक्रम में कब क्या हो जाए इसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *