• May 13, 2024 10:38 pm

बनिहाल-श्रीनगर सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग सुविधाओं का विकास किया जाएगा

22 फ़रवरी 2023 | जम्मू . केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग–44 का बनिहाल-श्रीनगर सड़क का हिस्‍सा देश के उन 19 अन्य स्थानों में शामिल है, जहां देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आपातकालीन लैंडिंग सुविधाओं का विकास किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि इन 19 स्थानों में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग–44 पर लेह-न्योमा क्षेत्र भी शामिल है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्‍पतिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग 925-A पर आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का उद्घाटन करते हुए इसकी घोषणा की।

देश में आपातकालीन लैंडिंग सुविधाएं विकसित करने वाले 19 स्‍थान हैं– राजस्थान में फलोदी-जैसलमेर सड़क और बाड़मेर-जैसलमेर सड़क पर, पश्चिम बंगाल में खड़गपुर-बालासोर सड़क और पानागढ़ के निकट खड़गपुर-क्योंझर सड़क पर, तमिलनाडु में केकेडी चेन्नई सड़क पर, यह सुविधा उप्ल्ब्ध है.

सोर्स :-“वी. के. झा   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *